इस योजना के तहत बिना ब्याज के मिल रहा है 5 लाख रुपए तक का लोन, जानिए क्या है यह योजना और कैसे उठाए लाभ

महिलाओ के लिए पेश की गई सरकार की यह योजना काफी लोकप्रिय रही है क्योंकि इस योजना में काफी बेनिफिट देखने को मिल जाते है। लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओ को 1 लाख रुपए से 5 लाख रुपए तक का लोन दिया जाता है वो भी बिना किसी ब्याज के।

इस योजना के तहत महिलाओ को उनके जीवन स्तर में सुधार लाने एवं उनको सामाजिक और आर्थिक रूप से मजबूत बनाये जाने पर काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस योजना का जिक्र अपने भाषण में करते रहते है।

इसी के साथ 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण के दौरान लखपति दीदी योजना का लक्ष्य 2 करोड़ की जगह 3 करोड़ रखने का ऐलान किया। यदि आप भी इस योजना का लाभ लेना चाहते हो तो आपके लिए आज का यह आर्टिकल बेहद ही महत्वपूर्ण रहने वाला है क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको लखपति दीदी योजना के बारे में पुरे विस्तार से बताने वाले है। आप हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

क्या है लखपति दीदी योजना?

लखपति दीदी योजना महिलाओ के लिए पेश की गई है। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई लखपति दीदी योजना एक स्किल डेवेलपमेंट ट्रेनिंग प्रोग्राम है। सरकार का उद्देश्य इस योजना के तहत महिलाओ को स्किल ट्रेनिंग प्रदान कर उन्हें रोजगार के लिए योग्य बनाना।

महिलाओ के लिए पेश की गई इस योजना के तहत महिलाओ को स्किल ट्रेनिंग देकर उन्हें स्वरोजगार के योग्य बनाया जा रहा है जिससे की उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार आ सके। इस योजना के तहत महिलाओ को विभिन्न सेक्टरों में प्रोफेशनल ट्रेनर्स द्वारा ट्रेनिंग प्रदान की जाती है, जिसे स्वयं सहायता समूह द्वारा चलाया जा रहा है।

महिलाओं के उत्थान के लिए शुरू की गई इस योजना का लक्ष्य 3 करोड़ महिलाओ को लखपति दीदी बनाना। इस योजना के तहत महिलाओ को फाइनेंशियल और स्कील ट्रेनिंग दी रही है। महिलाओ को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए केंद्र सरकार की यह एक महत्वाकांक्षी योजना है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले की प्राचीर से इस योजना की शुरुआत की थी। पीएम नरेंद्र मोदी ने 2 करोड़ महिलाओ को इस योजना का लाभ देने के लक्ष्य रखा था लेकिन इस योजना की लोकप्रियता को देखते हुए अंतरिम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस योजना का लक्ष्य 2 करोड़ से बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया। यानी की अब इस योजना का लाभ देश की 3 करोड़ महिलाओ को दिया जाएगा।

लखपति दीदी योजना के तहत महिलाओ को मिलेगा ये फायदा

केंद्र सरकार द्वारा लखपति दीदी योजना की शुरुआत 15 अगस्त 2023 को की गई थी। इस योजना में महिलाओ को अपना खुद का रोजगार स्थापित करने के लिए स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी इसके साथ ही महिलाओ को अपना रोजगार स्थापित करने के लिए आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।

केंद्र सरकार द्वारा महिलाओ को रोजगार शुरू करने के लिए 1 से 5 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा, यह लोन महिलाओ को बिना ब्याज के चुकाना होगा। नारी शक्ति को बढ़ावा देने और उन्हें रोजगार प्रदान करने के उद्देश्य से पीएम नरेंद्र मोदी ने इस योजना की शुरुआत की।

इस योजना के तहत महिलाओ को अपना खुद का कारोबार स्थापित करने के लिए स्किल ट्रेनिंग दी जाएगी। सरकार की ओर से इस योजना के तहत लोन भी प्रदान किया जा रहा है जिससे की महिलाए इस लोन से अपना खुद का कारोबार स्थापित कर सके।

ऐसे मिलता है योजना के तहत लोन

  • इस योजना के तहत लोन लेने के लिए आपको सबसे पहले स्वयं सहायता समूह कार्यालय में जाकर अपने जरुरी दस्तावेज और बिजनेस प्लान जमा कराना होगा।
  • आपके आवेदन की जांच की जाएगी और इसे अप्रूव किया जाएगा।
  • इसके बाद आपको लोन के लिए सम्पर्क किया जाएगा।

लोन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक पास बुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर आदि।
error: Content is protected !!