PNB ग्राहकों को अब FD पर मिल रहा है ऑनलाइन लोन, देखिए क्या है ये नई सुविधा

आज के समय में जरूरते इतनी बढ़ चुकी है कि किसी भी व्यक्ति को लोन की आवश्यकता पड़ सकती है। पंजाब नेशनल बैंक अपने ग्राहकों के लिए यह नई सुविधा लेकर आया है जिससे फिक्स्ड डिपोसिट पर बहुत जल्दी ऑनलाइन लोन मिल सकता है।

दरअसल देश का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी बैंक PNB ग्राहकों अपने घर बैठे FD पर ओवरड्राफ्ट की सुविधा दे रहा है। इस सुविधा से ग्राहक अब PNB one App या फिर Internet Banking के जरिये ओवरड्राफ्ट के लिए आवेदन कर सकते है।

बैंक डिजिटल प्लेटफार्म से ऑनलाइन लोन लेने पर अपने ग्राहकों को छूट भी देने वाला है। चलिए इस आर्टिकल में हम जानतें है कि पीएनबी की यह ओवरड्राफ्ट लोन सुविधा क्या है और इसके लिए आवेदन कैसे कर सकते है।

क्या है FD पर मिलने वाला overdraft लोन

ओवरड्राफ्ट एक तरह का लोन होता है इस सुविधा से बैंक के ग्राहक अपने बैंक खाते में मौजूद बैलेंस से ज्यादा पैसा निकाल सकते सकते है। अतिरिक्त पैसे को एक निश्चित अवधि के अंदर चुकाना होता है और इस पर ब्याज भी लगता है।

पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा घोषणा की गई है कि पीएनबी वन जैसे प्लेटफार्म से लोन लेने पर ग्राहक को ब्‍याज पर 0.25 फीसदी छूट दी जाएगी।

ओवरड्राफ्ट सुविधा से लोन लेने पर फायदा यह है कि ग्राहक जितने समय के लिए बैंक से लोन लेता है उतने ही समय के लिए ऋण का ब्याज देना होगा।

फिक्स्ड डिपाजिट पर लोन किन ग्राहकों को मिलता है?

पंजाब नेशनल बैंक के द्वारा दिया जाने वाला फिक्स्ड डिपॉज़िट पर ओवरड्राफ्ट ऋण उन्ही ग्राहकों को मिलेगा जो बैंक की इंटरनेट बैंकिंग या पीएनबी वन ऐप का प्रयोग कर रहे है।

साथ ही ग्राहक के फिक्स्ड डिपॉज़िट खाते में न्यूनतम 25000 रुपये की धनराशि होनी चाहिए वही अधिकतम 5 करोड़ रुपये की धनराशि होनी चाहिए।

FD पर मिलने वाला overdraft लोन की ब्याज दर

ओवरड्राफ्ट लोन जो पर जो ब्याज दर लगने वाली है वो ग्राहक के फिक्स्ड डिपॉज़िट पर मिलने वाली ब्याज दर से 0.75 प्रतिशत अधिक रहेगी।

जो बैंक के कर्मचारी है या भूतपूर्व कर्मचारी है उनको 10 लाख तक के ओवरड्राफ्ट के लिए FD पर जितना ब्याज मिलेगा उतना ही ब्याज देना होगा वहीं 10 लाख रुपये से अधिक के ओवरड्राफ्ट के लिए जमा राशि पर मिलने वाले ब्याज से 1 फीसदी अधिक ब्याज का भुगतान करना होगा।

FD पर मिलने वाला overdraft लोन की समय सीमा

बैंक के ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉज़िट पर ओवरड्राफ्ट लोन अधिकतम 3 सालों के लिए या बची हुई समय अवधि के लिए जो भी कम होगा उतने समय के लिए मिलेगा।

ये भी पढ़ें

FD पर मिलने वाले ऑनलाइन लोन की आवेदन प्रक्रिया

FD पर overdraft loan लेने के लिए ग्राहक ग्राहक PNB one App से या फिर Internet Banking के माध्यम से आवेदन कर सकते है –

PNB ONE Application से ओवरड्राफ्ट के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले PNB ONE एप में लॉगिन करें
  • फिर Service option पर जाएँ
  • अब service option में अकाउंट को सेलेक्ट करें।
  • अकाउंट option में “OD against FD” को सेलेक्ट करें
  • term and conditions को accept करना है
  • जो FD अकाउंट OD के लिए एलिजिबल है उसे सेलेक्ट करना है।
  • अपना loan amount भरना है और submit कर देना है।

Internet Banking से ओवरड्राफ्ट के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया

  • इंटरनेट बैंकिंग में लॉगिन करें
  • अब Manage Accounts के option पर क्लिक करें
  • यहाँ पर आपको Open OD account against FD पर क्लिक करना है
  • अपने FD अकाउंट को सेलेक्ट करें
  • अपने ओवरड्राफ्ट अमाउंट को भरें
  • terms and conditions को accept करना है
  • अगले दिन तक आपको customer od अकाउंट नंबर आपके डैशबोर्ड में दिखेंगे
  • आप चेक बुक के लिए भी अप्लाई कर सकते है।

FD पर मिलने वाले ओवरड्राफ्ट लोन के फायदे

  • एक फिक्स्ड डिपॉज़िट पर एक ओवरड्राफ्ट लोन मिलेगा
  • फिजिकल दस्तावेजों की आवश्यकता नहीं होगी
  • चेक बुक की सुविधा भी मिलेगी
  • बैंक शाखा को विजिट करने की आवश्यकता नहीं होगा।
  • लोन की पूरी प्रक्रिया डिजिटल रहेगी

अन्तिम शब्द – दोस्तों इस लेख में हमने पंजाब नेशनल बैंक की फिक्स्ड डिपॉज़िट पर ओवरड्राफ्ट लोन से सम्बंधित विस्तृत जानकारी दी। अगर आप पंजाब नेशनल बैंक के ग्राहक है और बैंक FD खाता है तो इस सुविधा का घर बैठे लाभ उठा सकते है।

उम्मीद करता हूँ “PNB ग्राहकों को अब FD पर मिल रहा है ऑनलाइन लोन, देखिए क्या है ये नई सुविधा” आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा। आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम तक पहुंचा सकते है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!