Personal Loan लेते समय बरतें ये सावधानी, ये जरुरी बातें बहुत काम आएगी आपके

पर्सनल लोन लेते समय बरतें ये सावधानी, ये जरुरी बातें बहुत काम आएगी आपके: वर्तमान समय में अपनी छोटी बड़ी आवश्यकता पूरी करने के लिए अधिकतर लोग पर्सनल लोन लेना पसंद कर रहे है। क्योंकि इसके लिए किसी गारंटी की जरुरत नहीं होती।

पर्सनल लोन घर बैठे आसानी से ऑनलाइन भी लिया जा सकता है। अगर आप भी पर्सनल लोन लेने की सोच रहे है या फिर भविष्य में पर्सनल लोन लेने की आवश्यकता पड़ सकती है तो यह आर्टिकल आपके लिए बहुत ही उपयोगी रहने वाला है।

इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसी बाते बताने वाले है जो आपको लोन लेने के दौरान ध्यान रखनी चाहिए और ये आपके बहुत काम आने वाली है। पर्सनल लोन लेते समय इन सावधानियों को बरतें, ताकि लोन लेने के बाद आपको परेशानियों का सामना न करना पड़े।

पर्सनल लोन क्या है?

पर्सनल लोन एक प्रकार की क्रेडिट सुविधा है जिसकी मदद से आप अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा कर सकते है। इसकी सबसे अच्छी बातें ये है इस सुविधा से लिया हुआ पैसा आप शादी के खर्च, मकान बनाने, अन्य खर्चे कहीं पर भी कर सकते है इसलिए किसी भी प्रकार की पाबन्दी नहीं रहेगी और लोन लेने के लिए किसी भी कोलैटेरल को गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होगी।

ये देखें >> पर्सनल लोन के लिए कितनी सैलरी होनी चाहिए

पर्सनल लोन लेना है बहुत आसान

जैसा कि हमने पहले बताया पर्सनल लोन लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार के कोलैटेरल को गिरवी रखने की आवश्यकता नहीं होती इसलिए यह लोन आसानी से मिल जाता है। किसी बीमारी के लिए, घर खरीदने के लिए, बेटी की शादी के लिए या फिर किसी भी अन्य खर्च के लिए अचानक पैसों की जरुरत पड़ सकती है। वैसे तो personal loan लेना बहुत ही आसान है लेकिन अगर आपने कुछ बातों का ध्यान नहीं रखा तो आपको परेशानी हो सकती है।

ये देखें >>बिना सैलरी स्लिप पर्सनल लोन कैसे ले?

ऋणदाता का चुनाव करते वक्त रखें सावधानी

वर्तमान समय में बहुत सारे बैंक अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन की सुविधा दे रहे है इसके अलावा NBFC के ढ़ेर सारे विकल्प मौजूद है। आपके पास पूरा अधिकार है कि अपनी सुविधा के अनुसार ऋण दाता का चुनाव कर सकते है।

व्यक्तिगत ऋण लेते समय ये सावधानियाँ जरूर बरतें जैसे ऋणदाता द्वारा वसूले जाने वाले ब्याज की दर, प्रोसेसिंग फीस, सुविधा फीस, पूर्व व विलम्ब भुगतान शुल्क व अन्य प्रकार के शुल्क के बारे में पहले अच्छी तरह से जान ले उसके बाद ही लोन के लिए आवेदन करें।

ये देखें >>आधार कार्ड की मदद से आसानी से Instant Personal Loan लें

ऋण उतना ही ले जितना चूका पाएं

बहुत सारे लोग अपनी क्षमता से बाहर पर्सनल लोन ले लेते है और फिर उसको चुकाने में उनके पसीने छूट जाते है। ऐसी स्थिति आ जाती है कि लोन की ईएमआई भरना उनके लिए सिरदर्द बन जाता है। इसलिए यह सलाह आपके लिए बहुत ही जरुरी है कि आसानी से मिलने वाले कर्ज के जाल में न फंसकर अपनी जरुरत के अनुसार ही लोन ले जिसका भुगतान करने में आपको परेशानी न हो।

ब्याज दरों के हिसाब से चुनाव करें

आमतौर पर पर्सनल लोन की ब्याज दरें अन्य प्रकार के लोन की ब्याज दरों के मुकाबले अधिक होती है। व्यक्तिगत ऋण की दरें 10 फीसदी से लेकर 24 फीसदी तक हो सकती है। ये ध्यान रखें कि ब्याज की दरें जितनी ज्यादा होगी उतनी अधिक आपकी ईएमआई रहेगी। ऐसे में आप पर्सनल लोन के लिए वही पर आवेदन करें जहां पर आपको ब्याज कम ब्याज दर मिले।

ये देखें >>बिना इनकम प्रूफ तुरंत मिलेगा 5 लाख का पर्सनल लोन

ऋण का भुगतान समय पर करें

ऋण का भुगतान समय पर करने में ही भलाई है चाहे आपने किसी भी जरुरत के लिए लोन लिया हो। अगर आप चाहते है कि भविष्य में भी आपको किसी भी परेशानी के लोन मिल जाए तो आप ध्यान रखें की ऋण भुगतान बिना चूक के समय पर हो।

दरअसल, इसका कारण ये है कि पेमेंट सही समय पर ना करना आपके क्रेडिट स्कोर (Credit Score) पर इफेक्ट डालता है. क्रेडिट स्कोर खराब होने से भविष्य में लोन लेने में आपको दिक्कत हो सकती है क्योंकि ऋण देने वाली कम्पनियाँ क्रेडिट स्कोर के आधार पर ही ऋण देती है।

कितने साल के लिए ऋण लेना है?

ऋण लेते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि कितने साल के लिए ऋण लेना चाहते है। अगर आप लम्बी समय अवधि के लिए लोन लेते है तो आपकी क़िस्त की राशि छोटी रहेगी लेकिन आपको लम्बे समय तक किस्तों का भुगतान करना पड़ेगा और ये आपके लिए सिरदर्द भी हो सकता है।

दूसरी ओर अगर आप कम समय अवधि के लिए ब्याज लेते है तो आपके लोन के क़िस्त की राशि अधिक रहेगी लेकिन ब्याज का भुगतान आपको कम करना पड़ेगा। अपनी जरुरत के अनुसार ही लोन की समय अवधि का चुनाव करें।

अन्तिम शब्द – दोस्तों इस लेख में हमने पर्सनल लोन लेते वक्त ध्यान में रखने वाली कुछ महत्वपूर्ण बातों से सम्बंधित विस्तृत जानकारी दी। आप इन बातों को ध्यान में रखते हुए ऋण लेते है तो आपको भविष्य में समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा।

उम्मीद करता हूँ “Personal Loan लेते समय बरतें ये सावधानी, ये जरुरी बातें बहुत काम आएगी आपके” आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा। आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम तक पहुंचा सकते है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!