EarlySalary Loan App: तुरन्त मिलेगा 5 लाख रुपये का पर्सनल लोन

EarlySalary Instant Loan App: नमस्कार दोस्तों आज के समय में किसी न किसी काम के लिए हमे अर्जेंट पर्सनल लोन की आवश्यकता पड़ सकती है। बैंक से पर्सनल लोन लेने जाने पर बहुत सारे डॉक्यूमेंट मांगे जाते है और प्रक्रिया पूरी होने बहुत समय निकल जाता है।

अगर समय पर लोन नही मिल पाता है तो फिर उस लोन का कोई फायदा नहीं रहता। हम आपके लिए ऐसी लोन एप्लीकेशन लेकर आये है जो बिना पेपरवर्क के झंझट के इंस्टेंट पर्सनल लोन देती है।

दोस्तों चर्चा करने जा रहे है EarlySalary Instant Loan App जिसकी मदद से आप 5 लाख रुपये का instant personal loan ले सकते है वो भी घर बैठे अपने स्मार्टफोन से।

इस पोस्ट में आपको EarlySalary Instant Personal Loan App से लोन कैसे ले? EarlySalary Personal Loan App से लोन के लिए आवश्यक documents क्या है? EarlySalary Personal Loan App से लोन का interest rate क्या है? ये सारी जानकारी विस्तार से दी गयी है।

EarlySalary Instant Personal Loan App क्या है?

EarlySalary Instant Loan App एक लोकप्रिय ऑनलाइन इंस्टेंट पर्सनल लोन एप्लीकेशन है जो salaried professional को तुरंत लोन देने का कार्य करती है। यह Social Worth Technologies Pvt. Ltd. का एक प्रोडक्ट है।

दोस्तों आपको बता दें कि EarlySalary Loan App गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है और 5 मिलियन से भी ज्यादा लोग अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल कर चुके है। इस ऐप को 4.9 स्टार रेटिंग मिली हुई है।

EarlySalary App 1.7 मिलियन से भी अधिक पर्सनल लोन disburge कर चुकी है। ₹3000Cr+ लोन राशि का वितरण किये और भारत में सबसे अधिक पर्सनल लोन दे चुकी है।

EarlySalary Instant Personal Loan App के Features

  • salaried professionals को न्यूनतक 8000 रुपये से अधिकतम 5 लाख का लोन देती है।
  • पूरी लोन प्रक्रिया कागजरहित होगी।
  • पैन कार्ड और आधारकार्ड से लोन मिलेगा
  • लोन अवधि से पूर्व भुगतान करने पर भी कोई चार्ज नहीं लगेगा।
  • अधिकतम 2 वर्ष की लोन अवधि रहेगी

EarlySalary Instant Personal Loan App कितना लोन देती है?

दोस्तों आपको बता दें कि EarlySalary एप्लीकेशन 8000 से 5 लाख रूपये तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन देती है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि ये ऐप केवल वेतनभोगी लोगों को ही लोन देती है।

शुरुआत में आवेदन करने पर आपको कम लोन राशि मिल सकती है लेकिन जैसे जैसे आप समय पर लोन का भुगतान करते रहेंगे आपकी लोन limit बढ़ती रहेगी। लोन राशि आपके मासिक वेतन पर भी निर्भर करने वाली है।

ये भी पढ़े –Paysense Personal Loan App से ले ₹5,00,000 तक का पर्सनल लोन

EarlySalary Instant Personal Loan App कितने समय के लिए लोन देती है?

दोस्तों अब ये जानना जरुरी हो जाता है कि यह एप्लीकेशन कितनी समय अवधि के लिए लोन देती है यानी लोन के लेने के कितने समय बाद आपको Repayment करना होगा।

आपको बता दें कि EarlySalary App के पर्सनल लोन की अवधि कम से कम 3 महीनों से लेकर अधिकतम 24 महीनों तक की रहती है। लोन लेने से पूर्व आपको पुनःभुगतान की अवधि का भी पता चल जाता है।

ये भी पढ़े –GotoCash Personal Loan App: तुरन्त मिलेगा 50000 रुपये तक पर्सनल लोन

EarlySalary Instant Personal Loan App के लिए Eligibility Criteria क्या है?

EarlySalary App से Personal Loan की पात्रता के लिए आपके पास नीचे बताई गयी योग्यता होनी आवश्यक है –

  • सबसे पहले आप salaried professional होने चाहिए यानी आप किसी सरकारी या निजी संस्थान में मासिक वेतन के लिए काम करते होंगे।
  • इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आपकी उम्र 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • आपकी minimum take-home सैलरी 15000 रुपये महीना होनी चाहिए
  • आप वर्तमान में अहमदाबाद, बैंगलोर, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली और दिल्ली एनसीआर, हैदराबाद और सिकंदराबाद, इंदौर, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नवी मुंबई, पुणे, सूरत, ठाणे, तिरुवनंतपुरम, वडोदरा, विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम में से किसी शहर में रहते हो।

EarlySalary Instant Personal Loan App के लिए आवश्यक Documents

EarlySalary Instant Personal Loan App से लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए –

  • KYC प्रक्रिया को पूरा करने के लिए आपका आधार कार्ड होना चाहिए
  • आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए
  • आपके सैलरी बैंक अकाउंट का स्टेटमेंट जिससे यह प्रूफ मिलेगा की वास्तविकता में आपकी सैलरी आपके बैंक खाते में क्रेडिट होती है।

EarlySalary Instant Personal Loan App के लिए Apply कैसे करे?

अगर आप EarlySalary App के माध्यम से Personal Loan के लिए Apply करना चाहते है तो आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते है।

  • सबसे अपने स्मार्टफोन का गूगल प्ले स्टोर खोले और EarlySalary App को इनस्टॉल करे
  • एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने के बाद ओपन कर ले और अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर ले
  • इस इंस्टेंट पर्सनल लोन ऐप पर कुछ बेसिक डिटेल और दस्तावेज़ अपलोड करें।
  • आपका आवेदन प्राप्त होने के 2-3 मिनट के भीतर, आपको आपकी स्वीकृति स्थिति के बारे में सूचित कर दिया जाएगा।
  • एक बार आपका EarlySalary पर्सनल लोन स्वीकृत हो जाने के बाद, बस लोन राशि का चयन करें और 10 मिनट में अपने बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर करवाएं।

EarlySalary Instant Personal Loan App की ब्याज दर (Interest Rate) क्या है?

दोस्तों किसी भी instant personal loan एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले आपको इसकी ब्याज दर की जानकारी होना आवश्यक है।

EarlySalary App पर पर्सनल लोन के ब्याज दर की बात करे तो यहाँ ब्याज दर 0 प्रतिशत से लेकर 30 प्रतिशत तक रहती है।

ये भी पढ़े – Yaarii Personal Loan App: आसानी से घर बैठे मिलेगा 15 लाख रुपये तक पर्सनल लोन

EarlySalary Instant Personal Loan App Customer Review in Hindi

गूगल प्ले स्टोर पर कस्टमर के द्वारा दिए गए review आपके लिए उपयोगी हो सकते है यहाँ कुछ कस्टमर के review दिए गए है –

“यह सबसे अच्छे डिजिटल लोन ऐप में से एक है। प्रोसेसिंग तेज है, पहली बार में क्रेडिट लिमिट ऑफर आपके वेतन के बराबर है। पहली बार लाभ उठाने के दौरान, हैंड होल्ड प्रक्रिया अद्भुत है क्योंकि वे आपको कॉल करते हैं और संपूर्ण चरणों के माध्यम से आपका मार्गदर्शन करते हैं। क्रेडिट सीमा को समय-समय पर बढ़ाया जाता है और छोटी राशि में नहीं बल्कि हर बार लगभग 2 गुना बढ़ाया जाता है। कोई अन्य डिजिटल ऋण ऐप इस ऐप को इस मामले में हरा नहीं सकता है कि वे कितनी आसान और निर्दोष सेवा प्रदान करते हैं। कभी भी उनका सर्वर रखरखाव के लिए डाउन नहीं होता है।“- बिघनेश दास

मैं 1 वर्ष से अधिक समय से प्रारंभिक वेतन के साथ जुड़ा हुआ हूं। मुझे कहना होगा कि यह विश्वसनीय, त्वरित और एक शानदार ग्राहक सेवा है। हां, वे आपको याद दिलाएंगे कि यदि भुगतान न किया गया हो तो ऋण राशि का भुगतान करें जो कि उनका काम है। मैं 100% सभी को इसकी सलाह दूंगा। दूसरों की तुलना में ब्याज ठीक है। आपात स्थिति में सबसे भरोसेमंद, विश्वसनीय और सुनिश्चित ऋण। यश टीम! आप महान हैं अच्छा काम करते रहो।” – पिनाकिन सबनीस

EarlySalary Instant Personal Loan App Customer Care Number क्या है?

EarlySalary App से लोन लेने में या लोन का पुनर्भुगतान करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आपको इसके कस्टमर केयर नंबर की आवश्यकता होगी। आप यहाँ बताये नंबर पर फ़ोन कर सकते या ईमेल पर मेल कर सकते है।

कस्टमर सर्विस नंबर020-67639797
ईमेल[email protected]

ये भी देखें – बिना सैलरी स्लिप पर्सनल लोन कैसे ले?

EarlySalary Instant App Personal Loan FAQs

Q: EarlySalary App से मुझे कितना पर्सनल लोन मिल सकता है?

EarlySalary App वेतनभोगी कर्मचारियों को 8000 रुपये से 5 लाख रुपये तक इंस्टेंट पर्सनल लोन देती है।

Q: मैं self employed हूँ क्या मुझे इस ऐप से लोन मिल सकता है?

EarlySalary एप्लीकेशन केवल salaried employee को पर्सनल लोन देती है। अगर आप self employed है तो किसी दूसरी एप्लीकेशन का चुनाव कर सकते है।

Q: मेरी salary 20000 रुपये महीना है क्या मुझे EarlySalary App से लोन मिल सकता है?

EarlySalary App न्यूनतम 15000 सैलरी पर लोन देती है आपको आसानी से इस एप्लीकेशन से लोन मिल सकता है।

निष्कर्ष – इस पोस्ट में EarlySalary Instant Personal Loan App के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस एप्लीकेशन से लोन लेने से पूर्व सभी सूचना ध्यानपूर्वक पढ़ ले आशा करता हूँ कि ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी अगर आपका कोई सवाल या सलाह है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!