बिना सैलरी स्लिप पर्सनल लोन कैसे ले? तुरंत मिल सकता है 5 लाख तक का पर्सनल लोन

Bina Salary Slip Ke Loan Kaise Le?– आज के समय में मोबाइल एप्लीकेशन के माध्यम से तुरंत पर्सनल लोन लेना बहुत ही आसान हो चूका है और बिना किसी कागजी कार्रवाई के झंझट में पड़े घर बैठे कुछ ही घंटों में लोन लिया जा सकता है लेकिन अधिकतर लोन देने वाली एप्लीकेशन salary slip के proof के आधार पर ही लोन देती है।

अगर आप स्टूडेंट है या खुद का कोई काम करते है और आपके पास सैलरी स्लिप नहीं है। तो हम कुछ ऐसी एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देने जा रहे है जिनकी मदद से आप बिना सैलरी स्लिप के भी 5 लाख तक का पर्सनल लोन आसानी से ले सकते है। बिना सैलरी स्लिप पर्सनल लोन कैसे ले? इसके बारे में पूरी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

Table of Contents

बिना सैलरी स्लिप दिखाए पर्सनल लोन कैसे मिलेगा

कुछ सालो पहले बिना सैलरी स्लीप दिखाए पर्सनल लोन लेना बहुत ही मुश्किल था क्योंकि पर्सनल लोन एक अनसेक्यूर्ड लोन होता है। इसके लिए किसी भी प्रकार के कोलैटरल की आवश्यकता नहीं होती इसलिए लोन देने वाली संस्था ग्राहक से इनकम प्रूफ के रूप में सैलरी स्लिप मांगती है।

ये भी पढ़ें – बैंक से लोन लेने के लिए क्या करना होगा?

वर्तमान समय में ऐसी बहुत सी कम्पनियाँ आ चुकी है जो बिना सैलरी स्लिप वाले लोगों को भी आसानी से पर्सनल लोन प्रदान करती है। यह लोन बिना बैंक के चक्कर लगाए बहुत ही जल्दी अप्रूव भी हो जाता है। यह ऐसे लोगों के लिए फायदेमंद है जो सैलरी बेसिस पर काम नहीं करते या कम्पनी सैलरी स्लिप नहीं देती या फिर सेल्फ एम्प्लॉयड है।

अगर आपके द्वारा पेश किये सारे डॉक्यूमेंट लोन देने वाली संस्था के द्वारा मांगी जाने वाली पात्रता के अनुकूल होते है तो आप को कुछ ही समय में एप्लीकेशन के माध्यम से पर्सनल लोन मिल सकता है। लोन देने वाली एप्लीकेशन आपको आधार कार्ड के माध्यम से भी लोन दे सकती है और अगर आप समय पर ईएमआई का भुगतान करते है तो अगले लोन के लिए आपकी लिमिट भी बढ़ती जाती है।

ये भी देखें – आधार कार्ड की मदद से आसानी से Instant Personal Loan लें

बिना सैलरी स्लिप के पर्सनल लोन देने वाली बेहतरीन 10 लोन एप्लीकेशन (Best instant loan app in India without salary slip)

अब आपको ये तो समझ आ गया होगा कि बिना सैलरी स्लिप दिखाए भी आप आसानी से पर्सनल लोन ले सकते है। तो अब बात आती है कि ऐसी कौन सी एप्लीकेशन है तो जो बिना सैलरी स्लिप दिखाए लोन देती है और इन एप्प से पर्सनल लोन के लिए अप्लाई कैसे कर सकते है।

यहां ऐसी एप्लीकेशन की सूचि दी गयी है जिनके माध्यम से आप बिना सैलरी स्लिप दिखाए तुरंत पर्सनल लोन ले सकते है –

क्र. सं.लोन एप्लीकेशनलोन अमाउंटलोन अवधि
1.KreditBee₹1,000 से ₹300,0002 से 15 महीने
2.Kreditzy₹1,000 से ₹200,0002 से 15 महीने
3.Naviअधिकतम ₹20,00,0002 से 72 महीने
4.SmartCoin ₹4,000 to ₹1,00,0002 से 12 महीने
5.mPokket ₹500 to ₹30,0002 से 4 महीने
6.PaySense₹5,000 से ₹500,0003 से 60 महीने
7.MoneyTap₹1,000 से ₹500,0003 से 36 महीने
8.LazyPay ₹10,000 to ₹1,00,0003 से 24 महीने
9.CASHe Loan₹1,000 से ₹300,0003 से 12 महीने
10.Money View₹10,000 to ₹5,00,0003 से 60 महीने

चलिए दोस्तों अब जानते है कि इन ऊपर बताई गयी ऑनलाइन लोन एप्लीकेशन की मदद से बिना सैलरी स्लिप दिखाए लोन कैसे मिलेगा –

1. KreditBee

दोस्तों आपको बता दें कि KreditBee एक बहुत ही लोकप्रिय Instant Personal Loan App है जिसकी मदद से आप अपने आधार कार्ड से तुरंत पर्सनल लोन सकते है।

KerditBee अपने ग्राहकों को न्यूनतम 1000 रुपये से लेकर अधिकतम 3 लाख रुपये तक लोन देती है और लोन अवधि की बात करे तो यहाँ 2 महीने से लेकर 15 महीने तक की लोन अवधि रहती है।

इस लोन एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने पर आपको 0% से 29.95% वार्षिक ब्याज का भुगतान करना पड़ सकता है। दोस्तों इस App को एक करोड़ से भी अधिक लोग use कर रहे है।

गूगल प्ले स्टोर पर इसकी 4 star से भी ज्यादा रेटिंग है और KreditBee से loan लेने के लिए आपको Salary Slip की आवश्यकता नहीं होगी। आप आसानी से इसे google play store से download कर install कर सकते है।

2. Kreditzy

Kreditzy एक पॉपुलर पर्सनल लोन एप्लीकेशन है जो भारतीय यूजर की आर्थिक आवश्यकताओं को पूरा करती है। इस online loan app पर मात्र 10 मिनट में application process पूरी हो जाती है।

आपको बता दें कि Kreditzy से आपको न्यूनतक 1000 रुपये से लेकर अधिकतम 2 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मिल सकता है। लोन की अवधि 2 महीने से लेकर 15 महीने तक का रहने वाला है।

यहाँ पर्सनल लोन की ब्याज दर 0% से 29.95% वार्षिक रहने वाली है आप salaried employee हो या self -employed हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला बस आपके पास कोई न कोई मासिक आय का स्रोत होना चाहिए।

Kreditzy Personal Loan App को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके use कर सकते है। फ़िलहाल 50 लाख से भी ज्यादा लोग इस लोन एप्लीकेशन का उपयोग कर रहे है।

3. Navi

Navi एक Indian Personal loan app है जिसकी मदद से आपको 20 लाख रुपये तक का पर्सनल लोन मिल सकता है। जहाँ आपको 3 महीनों से लेकर 72 महीनों तक loan tenure देखने को मिलने वाला है।

आपको बता दे कि लोन की पूरी प्रक्रिया पूर्णतय डिजिटल रहने वाली है। आपकी न्यूनतम हाउसहोल्ड इनकम 3 लाख रुपये से ज्यादा होनी चाहिए। लेकिन आपको सैलरी स्लिप की आवश्यकता नहीं होगी।

यहाँ पर्सनल लोन की ब्याज दर 9.99% से 45% वार्षिक रहने वाली है और अलावा कुछ processing fee भी देनी होगी। लोन का पूर्व भुगतान करने पर आपका कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगने वाला है।

Navi Loan App की गूगल प्ले स्टोर पर 4 स्टार से अधिक रेटिंग है और एक करोड़ से अधिक इसके उपयोगकर्ता है। यह एप्लीकेशन RBI के साथ रजिस्टर है और RBI की साडी गाइड लाइन फॉलो करती है।

4. SmartCoin

दोस्तों SmartCoin एक जानीमानी Loan App है जिसकी मदद से आप बिना सैलरी स्लिप दिखाए तुरंत पर्सनल लोन ले सकते है। इस एप्लीकेशन से लोन लेने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है आपको किसी भी प्रकार के ऑफलाइन डॉक्यूमेंट देने की आवश्यकता नहीं होगी।

आपको बता दे कि यह ऐप 4 हजार से लेकर अधिकतम 1 लाख रुपये तक का लोन देती है। लोन की अवधि 2 महीने से लेकर 12 महीने तक रहती है। यहाँ मात्र 5 मिनट में आपके पर्सनल लोन को approval मिलेगा।

दोस्तों SmartCoin App से पर्सनल लोन लेने पर लोन की ब्याज दर 0 प्रतिशत से लेकर अधिकतम 30 प्रतिशत तक रहेगी। इसके अलावा कुछ processing fee भी देनी होगी। Interest rate और processing fees कस्टमर के risk factor पर निर्भर करती है।

SmartCoin Loan App की गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार से अधिक रेटिंग है यह ऐप रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया से रजिस्टर है। आप इस एप्लीकेशन को सीधा गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

5. mPokket

mPokket विद्यार्थियों और salaried लोगों के लिए एक बेहतरीन पर्सनल लोन एप्लीकेशन है। college students को अपने छोटे मोटे खर्चे के लिए Instant Personal loan मिलेगा और salaried person जिनकी take home salary 9000 या उससे अधिक है वो भी आसानी से पर्सनल लोन ले सकते है।

आपको बता दें कि यह एप्लीकेशन न्यूनतम 500 रुपये से लेकर अधिकतम 30000 रुपये तक का पर्सनल लोन देती है। लोन की अवधि 61 दिनों से लेकर 120 दिनों की होती है। लोन की प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन होती है।

कॉलेज विद्यार्थियों को लोन लेने के लिए अपना कॉलेज आईडी कार्ड की आवश्यकता होती है। दोस्तों mPokket पर पर्सनल लोन की ब्याज दर की बात करे तो 1 प्रतिशत से लेकर 6 प्रतिशत की मासिक ब्याज दर देखने को मिलती है।

यहाँ आपको ₹ 34 से ₹ 203 processing fees देनी होती है और इसके अलावा processing fees पर 18 प्रतिशत का जीएसटी भी लगने वाला है। यह एप्लीकेशन कानूनी तरीके से रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया से प्रमाणित है और 10 मिलियन से भी ज्यादा लोग इसका उपयोग करते है।

6. PaySense

PaySense App कम क्रेडिट स्कोर वाले लोगों को भी लोन देती है। यह एप्लीकेशन आपको न्यूनतम 5000 रुपये से लेकर अधिकतम 5 लाख रुपये तक का लोन देती है। लोन की पूरी प्रक्रिया पेपर रहित है और मात्र 2 मिनट में आपकी लोन प्रक्रिया पूर्ण हो जायेगी।

यह एप्लीकेशन उन salaried लोगों को लोन देती है जिनका वेतन 15000 रुपये या उससे अधिक है। यहाँ लोन की अवधि 3 महीने से लेकर 60 महीने के बीच रहती है।

अब इस एप्लीकेशन पर पर्सनल लोन पर लगने वाले interest की बात करे तो ब्याज 16 प्रतिशत से लेकर 36 प्रतिशत वार्षिक रहने वाला है और इसके अलावा आपको लोन राशि की 2.5 प्रतिशत processing fees भी देनी होगी। गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप की 4 स्टार से ज्यादा रेटिंग है।

7. MoneyTap

MoneyTap App केवल salaried persons को इंस्टेंट पर्सनल लोन देती है लेकिन यहाँ सैलरी स्लिप दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी। अगर आप भी एक वेतनभोगी कर्मचारी है तो आसानी से पर्सनल लोन के लिए आवेदन कर सकते है।

दोस्तों MoneyTap एप्लीकेशन न्यूनतम 3000 रुपये से लेकर अधिकतम 5 लाख रुपये तक का लोन देती है। लोन की अवधि 3 महीने से 36 महीने तक रहती है। इस एप्लीकेशन से पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आपकी न्यूनतम सैलरी 30000 रुपये प्रति माह होनी चाहिए।

इस एप्लीकेशन से मिलने वाले पर्सनल के लिए आपको न्यूनतम 13 प्रतिशत वार्षिक ब्याज देना होगा। इसके अलावा आपके लोन राशि का 2 प्रतिशत processing fees लगेगी और processing fees पर जीएसटी भी अलग से लगने वाला है। आप इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करके लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।

8. LazyPay

कुछ ही मिनटों में पर्सनल लोन प्राप्त करने के लिए आप LazyPay App का इस्तेमाल कर सकते है। यहाँ न्यूनतम 10000 रुपये से लेकर अधिकतम 1 लाख रुपये तक लोन मिल सकता है।

अगर आप LazyPay से पर्सनल लोन लेते है तो 15 प्रतिशत से लेकर 32 प्रतिशत सालाना तक ब्याज का भुगतान करना होगा और लोन की अवधि 3 महीने से लेकर 24 महीने तक की रहेगी।

आपको बता दें कि LazyPay App पर आप अपने लोन का भुगतान मासिक EMI पर कर सकते है। इस एप्लीकेशन को 50 मिलियन से भी अधिक लोग इस्तेमाल कर रहे है और प्ले स्टोर पर 4.4 स्टार रेटिंग मिली हुई है।

9. CASHe Loan

CASHe loan App वेतनभोगी लोगों को short-term के लिए इंस्टेंट पर्सनल लोन देती है। पर्सनल लोन के लिए आपकी सैलरी 12000 रुपये या उससे अधिक होनी चाहिए और सैलरी direct bank transfer होनी चाहिए।

इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप 1000 रुपये से लेकर अधिकतम 3 लाख रुपये तक पर्सनल लोन मिल सकता है। आपको बता दें कि यहाँ लोन की अवधि 3 महीने से 12 महीने का होता है।

CASHe से लोन लेने पर ब्याज दर 30.42% रहने वाली है और 1.5% से 2% processing fees का भी भुगतान करना होगा। इस एप्लीकेशन के गूगल प्ले स्टोर पर 5 मिलियन से ज्यादा डाउनलोड है।

10. Money View

Money View एक इंस्टेंट पर्सनल लोन एप्लीकेशन है Salaried और Self-Employed दोनों को बिना सैलरी स्लिप दिखाए लोन मिलेगा। यहाँ आपको 10000 रुपये से लेकर 5 लाख रुपये तक इंस्टेंट पर्सनल लोन मिलने वाला है।

लोन का भुगतान आप 3 महीने से लेकर 60 महीनों की EMI से कर सकते है। अगर यहां पर लगने वाले ब्याज की बात करे तो 16% से लेकर 39% तक वार्षिक ब्याज का भुगतान करना पड़ेगा।

Money View App पर्सनल लोन पर लगने वाली processing fees की बात करे तो 2 प्रतिशत से लेकर 8 प्रतिशत तक processing fees रहने वाली है। इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से 10 मिलियन से भी अधिक लोग इनस्टॉल कर चुके है। आप इसे प्लेस्टोर से इनस्टॉल कर है।

ये भी देखें –Yaarii Personal Loan App: आसानी से घर बैठे मिलेगा 15 लाख रुपये तक पर्सनल लोन

बिना सैलरी स्लिप दिखाए पर्सनल लोन लेने के लिए पात्रता (Eligibility)

दोस्तों बिना सैलरी स्लिप पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास निम्न पात्रता होनी चाहिए –

  • आपका एक भारतीय नागरिक होना जरुरी है
  • आपकी उम्र 18 वर्ष से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • आपका CIBIL score ठीक होना चाहिए
  • मासिक आय का स्रोत होना चाहिए और आय सीधे बैंक खाते में आनी चाहिए
  • आपका किसी भी बैंक में एक बचत खाता होना चाहिए

बिना सैलरी स्लिप दिखाए पर्सनल लोन लेने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट (Essential Documents)

बिना सैलरी दिखाए पर्सनल लोन लेने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होना आवश्यक है –

  • आपका आधार कार्ड
  • आपका पैन कार्ड
  • लेटेस्ट फोटो या सेल्फी
  • एड्रेस प्रूफ (वोटर कार्ड/आधार कार्ड/बिजली बिल/पानी का बिल)
  • पिछले 3-4 महीने का बैंक स्टेटमेंट
  • एक्टिव मोबाइल नंबर

बिना सैलरी स्लिप लोन के लिए आवेदन कैसे करे?

पर्सनल लोन लेने के लिए आवेदन की निम्न प्रक्रिया को आप फॉलो कर सकते है –

  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर से ऊपर बताई किसी भी लोन एप्लीकेशन को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर लेना है।
  • अब लोन एप्लीकेशन को open करना है और मोबाइल नंबर से रजिस्टर कर लेना है।
  • अपनी basic information भरनी है और आपकी लोन eligibility का पता चल जाएगा।
  • लोन को अपने बैंक खाते में प्राप्त करने के लिए आपको KYC डॉक्यूमेंट और अपने बैंक खाते का विवरण देना होगा।
  • अब लोन agreement को digital sign करने के बार आपकी लोन एप्लीकेशन अप्रूवल के लिए भेज दी जायेगी।
  • आपकी लोन एप्लीकेशन अप्रूव होने के तुरंत बाद ही लोन राशि को आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा

बिना सैलरी स्लिप के कितना पर्सनल लोन मिल सकता है?

दोस्तों आपको बता दें कि बिना सैलरी स्लिप पर्सनल लोन कितना लोन मिल सकता है यह सीमा अलग-अलग लोन देने वाली app की अलग-अलग हो सकती है यहाँ हमने जिन एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दी है वो न्यूनतम 500 रुपये से लेकर अधिकतम 5 लाख रूपये तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन देती है।

लोन की राशि आपकी आय, सिबिल स्कोर और लोन चुकाने की क्षमता पर निर्भर करता है। समान्यतः शुरुआत में आपको कम लोन मिल सकता है लेकिन जैसे जैसे आप समय पर लोन का भुगतान करते है आपकी क्रेडिट लिमिट बढ़ा दी जाती है।

ये भी देखें –GotoCash Personal Loan App: तुरन्त मिलेगा 50000 रुपये तक पर्सनल लोन

Bina Salary Slip Ke Personal Loan Kaise Le – FAQs

Q: बिना सैलरी स्लिप के कितने समय के लिए पर्सनल लोन मिल सकता है?

सैलरी स्लिप के बिना मिलने वाली लोन की अवधि 2 महीने से लेकर अधिकतम 60 महीने तक हो सकती है। यह पूर्णतः लोन देने वाली एप पर निर्भर करता है कि वो आपको कितने समय के लिए लोन दे सकती है।

Q: बिना सैलरी स्लिप के इंस्टेंट लोन लेने के लिए आय कितनी होनी चाहिए?

बिना सैलरी स्लिप के पर्सनल लोन लेने के लिए सामान्यतः आपकी आय 15 हजार रुपये महीना से अधिक होनी चाहिए।

Q: मेरी आय 15000 रुपये से कम है क्या मुझे पर्सनल लोन मिल सकता है?

हाँ जी, कुछ ऐसी एप्लीकेशन भी मौजूद है जो 15000 से कम आय वाले लोगों को भी लोन देती है जैसे CASHe App, mPokket इत्यादि।

अन्तिम शब्द – तो दोस्तों इस लेख में हमने बिना सैलरी स्लिप के लोन कैसे ले इसकी विस्तृत जानकारी दी। किसी भी लोन एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लेने से पूर्व नियम व शर्तों को ध्यानपूर्वक पढ़े।

उम्मीद करता हूँ “बिना सैलरी स्लिप दिखाए पर्सनल लोन कैसे मिलेगा” लेख आपके लिए उपयोगी रहा होगा। आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम तक पहुंचा सकते है।

2 thoughts on “बिना सैलरी स्लिप पर्सनल लोन कैसे ले? तुरंत मिल सकता है 5 लाख तक का पर्सनल लोन”

Leave a Comment

error: Content is protected !!