GotoCash Loan App: तुरन्त मिलेगा 50000 रुपये तक पर्सनल लोन

GotoCash Personal Loan App: आज के समय में आप घर बैठे भी अपने स्मार्ट फ़ोन या कंप्यूटर की मदद से आसानी से कुछ ही समय में पर्सनल लोन ले सकते है। अगर आपको भी पर्सनल लोन की आवश्यकता है और बिना बैंक के चक्कर लगाए कुछ ही समय में लोन लेना चाहते है तो GotoCash App की मदद से आसानी से लोन ले सकते है।

बैंक से लोन लेने के लिए आपको कई बार बैंक के चक्कर लगाने पड़ते है और कागजी कार्रवाई का झंझट भी ज्यादा रहता है लेकिन GotoCash Loan App की मदद से बिना कागजी कार्रवाई के आप तुरंत लोन ले सकते है GotoCash Loan App से लोन लेने से पहले इसके बारे यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़े।

इस पोस्ट में हम आपको GotoCash Loan App के बारे में जानकारी देंगे जिसकी मदद से आप कुछ ही समय में तुरंत पर्सनल लोन ले सकते है। साथी ही GotoCash Loan App से लोन कैसे ले? GotoCash Loan App से लोन के लिए आवश्यक documents क्या है? GotoCash Loan App से लोन का interest rate क्या है? ये सारी जानकारी विस्तार से दी गयी है।

GotoCash Loan App क्या है?

GotoCash App एक लोन एप्लीकेशन हैं जो लोगो को तुरंत और कम समय के लिए पर्सनल लोन देने का कार्य कर रही है। इस एप्लीकेशन के माध्यम से लोन लेने के लिए आपको केवल अपने स्मार्ट फ़ोन का उपयोग करना है और लोन के लिए आवेदन करने के बाद कुछ ही घंटों में लोन राशि आपके खाते में जम कर दी जाती है।

हरयाणा के गुडगाँव में स्थित इस कंपनी की शुरुआत 2019 में हुई थी। इस एप्लीकेशन का मुख्य उद्देश्य ऐसे लोगों की आर्थिक सहायता करना है जिनको personal खर्च के लिए छोटे loan की आवश्यकता है। आगे GotoCash App के फ़ीचर और आवेदन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है।

GotoCash App के Features

  • GotoCash Loan App से आप कहीं से भी किसी भी समय ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • ऐसे लोग जिनकी कोई credit History नहीं है वे भी लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
  • 5 मिनट में लोन approve
  • loan approve होने के बाद तुरंत लोन राशि खाते में जमा कर दी जाती है।
  • लोन अप्रूवल की पूरी प्रक्रिया पेपरलेस होगी।
  • बैंक स्टेटमेंट और सैलरी स्लिप की आवश्यकता नहीं है।

GotoCash App कितना लोन देती है?

अगर आप जानना चाहते है कि GotoCash App कितना Loan देती है? तो आपको बता दें कि इस ऐप के माध्यम से 2000 से 50000 रुपये तक लोन मिलेगा।

शुरुआत में आपको कम लोन मिल सकता है लेकिन जैसे जैसे आप समय पर आप अपने लोन का रीपेमेंट करते जायेंगे आपकी लोन लिमिट बढ़ती रहेगी। आप अधिकतम 50000 रुपये तक का लोन ले सकेंगे।

ये भी देखें – बिना सैलरी स्लिप पर्सनल लोन कैसे ले?

GotoCash App कितने समय के लिए लोन देती है?

आपको बता दें कि GotoCash App से आपको 2 महीने से 6 महीने तक लोन मिलेगा Loan Repayment का समय आप अपने अनुसार चुन सकते है। GotoCash App से लोन लेते वक्त समय अवधि के बारे में जानकारी लेना भी बहुत जरुरी होता है। बहुत से लोग समय अवधि के बारे में बिना पता लगाए भी लोन ले लेते है और बाद में उनको परेशानी का सामना करना पड़ता है।

आधार कार्ड की मदद से आसानी से Instant Personal Loan लें

GotoCash App Personal Loan के लिए Eligibility Criteria क्या है?

GotoCash App से Personal Loan की पात्रता के लिए आपके पास नीचे बताई गयी योग्यता होनी आवश्यक है –

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
  • आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • आवेदक salaried employee या self employed होना चाहिए

GotoCash App Personal Loan के लिए आवश्यक Documents

GotoCash App से Personal Loan के लिए आवेदन करते समय आपको नीचे बताये गए दस्तावेज की आवश्यकता होगी-

  • आपका आधार कार्ड
  • आपका पैन कार्ड
  • आपकी सेल्फी
  • आपका करंट एड्रेस प्रूफ

Paysense Personal Loan App से ले ₹5,00,000 तक का पर्सनल लोन

GotoCash App Personal Loan के लिए Apply कैसे करे?

अगर आप GotoCash App के माध्यम से Personal Loan के लिए Apply करना चाहते है तो आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते है।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर खोले
  • अब GotoCash Loan App लिख कर सर्च करे और एप्लीकेशन को इनस्टॉल कर ले
  • लोन एप्लीकेशन को ओपन करना है और अपने मोबाइल नंबर दर्ज करके रजिस्टर कर लेना है।
  • लोन आवेदन के लिए मांगी गयी सारी जानकारी भरनी है और दस्तावेज अपलोड करने है।
  • अब आपको Loan Agriment e-sign करना होगा।
  • अब आपकी एप्लीकेशन सबमिट हो जाएगी और कुछ ही घंटों में आपका लोन approve हो जाएगा
  • Loan Approve होने के बाद कुछ ही समय में लोन राशि आपके खाते में जमा कर दी जाएगी

Yaarii Personal Loan App: आसानी से घर बैठे मिलेगा 15 लाख रुपये तक पर्सनल लोन

GotoCash App Personal Loan की ब्याज दर (Interest Rate) क्या है?

अगर आप किसी भी Instant Personal Loan App से ऋण लेते है तो आपको इसके द्वारा लगाए जाने वाले interest rate के बारे में जानकारी लेना सबसे महत्वपूर्ण है क्योंकि सामान्यतः इन एप्लीकेशन की ब्याज दर बहुत ज्यादा होती है।

GotoCash App से पर्सनल लोन लेने पर आपको 0.095% प्रतिदिन की दर ब्याज देना होगा इसे वार्षिक दर में समझे तो आपके लिए अधिकतम 34.7% वार्षिक के हिसाब से interest लगेगा।

GotoCash Loan App Customer Care Number क्या है?

अगर आपको GotoCash App में लोन लेने या भुगतान करते समय किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो ऐसे में आपके पास GotoCash App Customer Care Number की जानकारी होना आवश्यक है।
आप 91-9667799012 पर कॉल कर सकते है और [email protected] ईमेल के माध्यम से भी संपर्क कर सकते है।

GotoCash App Personal Loan FAQs

क्या self employed भी GotoCash App Personal Loan के लिए आवेदन कर सकते है?

हाँ, अगर आप salaried person नहीं है और self-employed है तो भी आपको आसानी से लोन मिल जाएगा।

GotoCash App लोन अप्रूव होने में कितना समय लगेगा?

आपके आवेदन करने के बाद पाँच मिनट में आपके लोन की स्वीकृति या अस्वीकृति की सूचना आपको मिल जायेगी।

क्या loan का pre-payment करने पर penalty देनी होगी?

नहीं, अगर आप अपना loan amount समय अवधि से पहले repay कर देते है तो भी आपको किसी प्रकार की penalty नहीं देनी होगी।

निष्कर्ष – इस पोस्ट में GotoCash Personal Loan App के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। आशा करता हूँ कि ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी अगर आपका कोई सवाल या सलाह है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!