PaySense Personal Loan App: आधार कार्ड से मिलेगा घर बैठे 5 लाख तक पर्सनल लोन

आज के समय में किसी भी व्यक्ति को छोटे मोटे खर्चे या बिज़नेस शुरू करने के लिए लोन की आवश्यकता पड़ सकती है और बिना किसी कागजी कार्रवाई और बैंक के चक्कर लगाए आप घर बैठे भी आसानी से अपने मोबाइल या लैपटॉप से मात्र कुछ ही घंटो में पर्सनल लोन ले सकते है।

क्या आप को भी पर्सनल लोन की जरुरत है? और आप ऐसी किसी एप्लीकेशन की तलाश कर रहे है जो आपको घर बैठे तुरंत लोन दे। PaySense Personal Loan App ऐसी ही एप्लीकेशन है और PaySense Personal Loan App से लोन लेने से पहले इसके बारे यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़े।

इस पोस्ट में हम आपको PaySense Personal Loan App के बारे में जानकारी देंगे जिसकी मदद से आप कुछ ही समय में तुरंत पर्सनल लोन ले सकते है। साथी ही PaySense Personal Loan App से लोन कैसे ले? PaySense Personal Loan App से लोन के लिए आवश्यक documents क्या है? PaySense Personal Loan App से लोन का interest rate क्या है? ये सारी जानकारी विस्तार से दी गयी है।

PaySense Personal Loan App क्या है?

जैसे की इस एप्लीकेशन के नाम से ही प्रतीत हो रहा है कि ये एक Personal Loan App है और ऐसे वेतनभोगी लोगो को लोन देती है जिनको छोटे मोटे पर्सनल लोन की आवश्यकता होती है। PaySense Personal Loan App की Google Play Store पर 4 रेटिंग है और 50 लाख से भी अधिक लोग इसको इनस्टॉल कर चुके है।

PaySense App को सयलिकारंजकर और प्रशांत रंगनाथन के द्वारा लांच किया गया था। भारत के 60 से अधिक शहरों जैसे मुंबई, बंगलौर, चेन्नई, कोलकत्ता, चंडीगढ़ और दिल्ली जैसे कई बड़े शहरों में लोगो की आर्थिक मदद कर रही है। पर्सनल लोन के अलावा यहां वाहन लोन, कंस्यूमर लोन, मैरिज लोन, ट्रेवल लोन आदि सुविधा भी उपलब्ध है।

PaySense Personal Loan App के Features

  • कम क्रेडिट स्कोर वालो के लिए भी लोन सुविधा
  • किफायती ब्याज दर
  • सुविधाजनक और किफायती EMI
  • मात्र दो मिनट में लोन एप्लीकेशन
  • पेपरलेस डाक्यूमेंट

PaySense Personal Loan App कितना लोन देती है?

PaySense App से आपको कितना लोन मिल सकता है यह पूर्णतय आपके मासिक वेतन पर निर्भर करता है। अगर आप पहली बार आवेदन कर रहे है तो आपको कम लोन मिलेगा लेकिन जैसे जैसे आप पुराने कस्टमर होते जाएंगे आपके ऊपर PaySense App का भरोसा बढ़ता जायेगा और आपकी लोन राशि भी बढ़ती जायेगी।

PaySense App से प्राप्त ऑफिसियल जानकारी के अनुसार इस एप्लीकेशन के माध्यम से आपको ₹5,000 से लेकर ₹5,00,000 मिल सकता है और ये राशि आपकी पात्रता के अनुसार निर्धारित की जायेगी।

ये भी पढ़ें>> GotoCash Personal Loan App: तुरन्त मिलेगा 50000 रुपये तक पर्सनल लोन

PaySense Personal Loan App कितने समय के लिए लोन देती है?

किसी भी एप्लीकेशन की मदद से लोन लेते वक्त समय अवधि के बारे में जानकारी लेना भी बहुत जरुरी होता है। बहुत से लोग समय अवधि के बारे में बिना पता लगाए भी लोन ले लेते है और बाद में उनको परेशानी का सामना करना पड़ता है।

PaySense App से प्राप्त ऑफिसियल जानकारी के अनुसार इस एप्लीकेशन के माध्यम से आपको 3 महीनों से लेकर 60 महीनों तक लोन मिल सकता है और यह आप EMI calculator की मदद से चेक कर सकते है।

ये भी पढ़ें>> Yaarii Personal Loan App: आसानी से घर बैठे मिलेगा 15 लाख रुपये तक पर्सनल लोन

PaySense App Personal Loan के लिए Eligibility Criteria क्या है?

PaySense App से Personal Loan की पात्रता के लिए आपके पास नीचे बताई गयी योग्यता होनी आवश्यक है –

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए
  • आवेदक की उम्र 21 से 60 साल के बीच होनी चाहिए
  • मुंबई और दिल्ली शहर में रहने वाले आवेदक की मासिक आय 20000 रुपये से अधिक होनी चाहिए
  • अन्य शहरों में रहने वाले आवेदकों की मासिक आय 18000 रूपए से अधिक होनी चाहिए

PaySense App Personal Loan के लिए आवश्यक Documents

PaySense App से Personal Loan के लिए आवेदन करते समय आपको नीचे बताये गए दस्तावेज की आवश्यकता होगी-

  • आपका आधार कार्ड
  • आपका पैन कार्ड
  • आपका इ-बैंक स्टेटमेंट
  • आपकी सेल्फी
  • आपका करंट एड्रेस प्रूफ

PaySense App Personal Loan के लिए Apply कैसे करे?

अगर आप PaySense App के माध्यम से Personal Loan के लिए Apply करना चाहते है तो आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते है।

  • सबसे पहले अपने स्मार्ट फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करे और एप को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले
  • अपने मोबाइल नम्बर की मदद से एप्लीकेशन में रजिस्टर करे और अपनी पर्सनल लोन पात्रता को चेक करे
  • आपके KYC डाक्यूमेंट अपलोड करे
  • अपनी लोन राशि का चुनाव करे
  • लोन एप्लीकेशन को सबमिट करे
  • PaySense के द्वारा एप्लीकेशन रिव्यु करने के बाद आपके बैंक खाते में लोन अमाउंट जमा कर दिया जाएगा

PaySense App Personal Loan की ब्याज दर (Interest Rate) क्या है?

अगर आप लोन लेना चाहते है तो आप सबसे पहले लोन की ब्याज दर के बारे में जानकारी जरूर रखे क्योंकि आज के समय में तुरंत लोन प्रदान करने वाली बहुत सारी एप्लीकेशन मौजूद है और उनकी ब्याज दर भी बहुत ज्यादा होती है।

PaySense App पर पर्सनल लोन ब्याज दर की बार करें तो यहां वार्षिक ब्याज दर 16% से 36% के बीच है। इसके अलावा आपको लोन की राशि का 2.5% वार्षिक प्रोसेसिंग फीस का भुगतान भी करना होगा।

ये भी पढ़ें>> आधार कार्ड की मदद से आसानी से Instant Personal Loan लें

पूर्व भुगतान (Pre-Payment) और विलम्ब भुगतान (Late-Payment) की शर्तें

PaySense Personal Loan App से लोन लेने के बाद आप लोन का भुगतान समय सीमा से पहले भी कर सकते है इसके लिए शर्त यह होगी कि 6 EMI का भुगतान करने के बाद ही पूरी लोन राशि एक साथ जमा कर सकते है। बची हुई राशि पर 4% + 18% GST के साथ भुगतान करना होगा।

अगर आपकी किसी कारन वश EMI का भुगतान करने में देरी हो जाती है तो आपको अतरिक्त ₹500 +18% GST (₹590) का भुगतान करना होगा।

ये भी देखें –बिना सैलरी स्लिप पर्सनल लोन कैसे ले?

PaySense Personal Loan App Customer Care Number क्या है?

अगर आपको PaySense Personal Loan App से लोन लेने या भुगतान करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो आप [email protected] पर ईमेल के माध्यम से संपर्क कर सकते है या ट्विटर पर @gopaysense पर संपर्क कर सकते है।

PaySense App Personal Loan FAQs

Q1. क्या लोन आप्लिकेशन सबमिट करने के बाद लोन अमाउंट को बदल सकते है?

नहीं. एक बार लोन एप्लीकेशन सबमिट करने के बाद अमाउंट में बदलाव नहीं किया जा सकता

Q2. लोन एप्लीकेशन अप्रूव नहीं होने के बाद फिर वापस कब अप्लाई कर सकते है

यदि आपका loan application अस्वीकार कर दिया जाता है, तो आप प्रतीक्षा कर सकते हैं और 60 दिनों के बाद ऋण के लिए फिर से आवेदन कर सकते हैं।

Q3. क्या मैं अपने मोबाइल नंबर और ईमेल बदल सकता हूँ?

जी हाँ आप अपनी प्रोफाइल में जाकर मोबाइल नंबर और ईमेल आसानी से बदल सकते है.

निष्कर्ष

इस पोस्ट में PaySense Personal Loan App के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। आशा करता हूँ कि ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी अगर आपका कोई सवाल या सलाह है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!