PayRupik App: आधार कार्ड की मदद से आसानी से Instant Personal Loan लें

PayRupik Instant Personal Loan App: दोस्तों हम सभी जानते है कि आज के समय से बैंक से लोन लेने के लिए हमें कितने चक्कर लगाने पड़ते है। आप अगर बैंक से पर्सनल लोन लेना चाहते है तो बिना किसी गॉरन्टी के लोन मिलना बहुत मुश्किल होगा।

लेकिन आप बैंक के चक्करों में न पड़कर घर बैठे भी बिना किसी गारंटी के Instant Personal Loan ले सकते है। आज हम आपको PayRupik Instant Personal Loan App के बारे जानकारी देंगे जिसकी मदद से आप आधार से तुरंत पर्सनल लोन ले सकते है।

इस पोस्ट में आपको PayRupik Instant Personal Loan App से लोन कैसे ले? PayRupik Personal Loan App से लोन के लिए आवश्यक documents क्या है? PayRupik Personal Loan App से लोन का interest rate क्या है? ये सारी जानकारी विस्तार से दी गयी है।

PayRupik Instant Personal Loan App क्या है?

PayRupik एक Instant Personal Loan application है जिसकी मदद से कोई भी व्यक्ति घर बैठे आसानी से लोन ले सकता है। यह एप्लीकेशन Sayyam Investments Pvt Ltd का एक प्रोडक्ट है और RBI से रजिस्टर है।

आपको बता दें कि PayRupik App गूगल प्लेस्टोर पर मौजूद है और 5 लाख से भी ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल कर रहे है। इसकी रेटिंग की बात करे तो प्ले स्टोर पर 3 स्टार रेटिंग मिली हुई है।

इस एप्लीकेशन के माध्यम से आप अपने छोटे मोटे खर्चे के लिए instant personal loan ले सकते है और इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की salary slip दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी।

GotoCash Personal Loan App: तुरन्त मिलेगा 50000 रुपये तक पर्सनल लोन

PayRupik Instant Personal Loan App के Features

  • PayRupik App से 1000 रुपये से लेकर 20000 रुपये तक instant loan मिलेगा
  • बिना सैलरी स्लिप के लोन मिलेगा
  • इस एप्लीकेशन की मदद minimum documents से लोन मिलेगा
  • मात्र 5 मिनट में आपको अपनी loan eligibility का पता चल जाएगा।
  • 10 मिनट में आपके लोन को approval मिलेगा यानी instant approval
  • लंबा लोन कार्यकाल-365 दिनों का अधिकतम लोन कार्यकाल

PayRupik Instant Personal Loan App कितना लोन देती है?

दोस्तों आपको बता दें कि PayRupik Instant Personal Loan एप्लीकेशन आपको कम से कम 1000 रुपये से लेकर अधिकतम 20000 रुपये का पर्सनल लोन देती है।

शुरुआत में आवेदन करने पर आपको कम लोन राशि मिल सकती है लेकिन जैसे जैसे आप समय पर लोन का भुगतान करते रहेंगे आपकी लोन limit बढ़ती रहेगी।

Yaarii Personal Loan App: आसानी से घर बैठे मिलेगा 15 लाख रुपये तक पर्सनल लोन

PayRupik Instant Personal Loan App कितने समय के लिए लोन देती है?

दोस्तों अब ये जानना जरुरी हो जाता है कि यह एप्लीकेशन कितनी समय अवधि के लिए लोन देती है यानी लोन के लेने के कितने समय बाद आपको इसका वापस भुगतान करना होगा।

आपको बता दें कि PayRupik App के पर्सनल लोन की अवधि कम से कम 91 दिनों से लेकर अधिकतम 365 दिनों तक रहती है। इस समय अवधि का चुनाव आप खुद नहीं कर सकते बल्कि इसका पूरा अधिकार PayRupik App ले पास होता है।

ये भी देखें – बिना सैलरी स्लिप पर्सनल लोन कैसे ले?

PayRupik Instant Personal Loan App के लिए Eligibility Criteria क्या है?

PayRupik App से Personal Loan की पात्रता के लिए आपके पास नीचे बताई गयी योग्यता होनी आवश्यक है –

  • अगर आप इस एप्लीकेशन से लोन के लिए आवेदन कर रहे है तो सबसे पहले आपका भारतीय नागरिक होना जरुरी है।
  • भारतीय नागरिक होने के साथ आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए
  • आपके पास एक मासिक आय का स्रोत होना चाहिए
  • आपके पास एक Valid Bank Account होना चाहिए जिसमे आपकी लोन राशि को credit किया जाएगा
  • आपकी Annual Household Income 3 लाख रूपये से ज्यादा होनी चाहिए

PayRupik Instant Personal Loan App के लिए आवश्यक Documents

PayRupik Instant Personal Loan App से लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए –

  • आपका आधार कार्ड जिसका प्रयोग आपके address proof के तौर पर किया जाएगा
  • आपका पैन कार्ड जिसका प्रयोग आपके identity proof के तौर पर किया जाएगा
  • आपकी सेल्फी
  • आपके कार्यस्थल की बेसिक जानकारी
  • बैंक खाते का विवरण

PayRupik Instant Personal Loan App के लिए Apply कैसे करे?

अगर आप PayRupik App के माध्यम से Personal Loan के लिए Apply करना चाहते है तो आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते है।

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में प्ले स्टोर खोलें और PayRupik Application को install कर ले
  • Install करने के बाद इस एप्लीकेशन को open करे और अपने मोबाइल नंबर की सहायता से register करे।
  • अब आपको अपनी loan eligibility check करने के लिए basic details भरनी है और submit कर देना है। मात्र 5 से 10 मिनट के अंदर आपको eligibility का पता चल जाएगा
  • अपनी eligibility का पता चलने पर लोन एग्रीमेंट पर डिजिटल हस्ताक्षर करके लोन आवेदन submit करे।
  • दस्तावेजों की जाँच होने के बाद loan amount सीधा आपके खाते में credit कर दिया जाएगा।

PayRupik Instant Personal Loan App की ब्याज दर (Interest Rate) क्या है?

PayRupik App या किसी अन्य लोन एप्लीकेशन से लोन लेने से पहले आपका यह जानना जरुरी होता है कि लोन की ब्याज दर क्या रहेगी? और processing fee क्या रहेगी?

दोस्तों आपको बता दें कि इस एप्लीकेशन से लोन लेने पर अधिकतम वार्षिक ब्याज दर 35 प्रतिशत रहने वाली है। अगर आपकी लोन राशि कम है तो ब्याज प्रतिशत में कमी देखने को मिल सकती है।

ब्याज के अलावा आपको यहां पर न्यूनतम 80 रुपये से लेकर अधिकतम 2000 रुपये तक processing fee देनी होगी। processing fee पूर्ण रूप से लोन अवधि और लोन राशि पर निर्भर करती है। साथ ही processing fee पर अलग से 18 प्रतिशत GST भी जुड़ने वाला है।

Paysense Personal Loan App से ले ₹5,00,000 तक का पर्सनल लोन

PayRupik Instant Personal Loan App Customer Review in Hindi

गूगल प्ले स्टोर पर कस्टमर के द्वारा दिए गए review आपके लिए उपयोगी हो सकते है यहाँ कुछ कस्टमर के review दिए गए है –

मैंने कई ऐप्स को आजमाया है। लेकिन निश्चित रूप से मैं इसकी सिफारिश करूंगा। शुरू में वे आपको 7 दिनों की अवधि देते हैं लेकिन अच्छे पुनर्भुगतान इतिहास के बाद आपको 14 दिनों के लिए विकल्प देते हैं और अब उन्होंने मुझे ईएमआई विकल्प भी दिया। लेकिन ब्याज का हिस्सा बहुत अधिक है यदि आप उस पर काम कर सकते हैं तो यह बहुत अच्छा होगा। अत्यधिक अनुशंसित सामग्री” – स्वप्ना बोहड़े

समय पर राशि मिल गई। केवल समस्या अलग-अलग लोगों के साथ है जो नियत तारीख से पहले कॉल करते रहते हैं। संदेश भेजते रहते हैं। तो कृपया एक व्यक्ति को फाइल दें और कई लोगों को कॉल करने के बजाय उस व्यक्ति को फॉलो करने दें क्योंकि यह बहुत असुविधाजनक और परेशान करने वाला है।” – कुनाल कांबले

अब तक का सबसे घटिया ऐप। हर बार मेरा ऋण यह कहते हुए रद्द हो जाता है कि ऋण की राशि बदल गई है। मैंने अपनी ऋण राशि कभी नहीं बदली। उन्होंने मेरी राशि को स्वयं स्वीकृत किया और अब वे कह रहे हैं कि ऋण राशि बदल गई है। कभी भी इस ऐप का इस्तेमाल न करें। यह कुल समय की बर्बादी है।” – रैंडम सागर

PayRupik Instant Personal Loan App Customer Care Number क्या है?

अगर आपको PayRupik Instant Personal Loan App से लोन लेते वक्त कोई समस्या हो रही है या फिर repayment करने में समस्या हो रही है या फिर आप किसी भी प्रकार की शिकायत करना चाहते है तो आपको इस एप्लीकेशन के कस्टमर केयर नंबर या ईमेल की आवश्यकता होगी। आप यहाँ बताये नंबर पर फ़ोन कर सकते है।

कस्टमर सर्विस नंबर 022489-30118
रीपेमेंट सर्विस नंबर 08045683743
शिकायत नंबर 08047181465
ईमेल [email protected]

PayRupik Instant App Personal Loan FAQs

मुझे अपने लोन का स्टेटस कैसे पता चलेगा?

अपने लोन का स्टेटस जानने के लिए आप कस्टमर सर्विस रिप्रेजेन्टेटिव से बात कर सकते है कस्टमर सर्विस नंबर है 02248930118 और ईमेल है [email protected].

इस एप्लीकेशन से मुझे अधिकतम कितना लोन मिल सकता है?

आपको इस एप्लीकेशन की मदद से अधिकतम 20000 रुपये तक लोन मिल सकता है।

इस एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए क्या मुझे सैलरी स्लिप दिखानी होगी?

नहीं, आपको कोई भी सैलरी स्लिप की आवश्यकता नहीं होगी बस आपका कोई भी मासिक आय का स्रोत होना चाहिए।

निष्कर्ष – इस पोस्ट में PayRupik Instant Personal Loan App के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस एप्लीकेशन से लोन लेने से पूर्व सभी सूचना ध्यानपूर्वक पढ़ ले आशा करता हूँ कि ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी अगर आपका कोई सवाल या सलाह है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है।

3 thoughts on “PayRupik App: आधार कार्ड की मदद से आसानी से Instant Personal Loan लें”

Leave a Comment

error: Content is protected !!