Money View Loan App: बिना इनकम प्रूफ तुरंत मिलेगा 5 लाख का पर्सनल लोन

Money View Instant Personal Loan App: नमस्कार दोस्तों आज के समय में बहुत सारी पर्सनल लोन एप्लीकेशन मौजूद है जो आपको तुरंत लोन देने का दावा करती है लेकिन उसके लिए आपको अपना इनकम प्रूफ देना जरुरी होता है।

आज हम आपके लिए एक ऐसी लोन एप्लीकेशन लेकर आये है जिससे आप बिना इनकम प्रूफ दिखाए 5 लाख रुपये तक का इंस्टेंट पर्सनल लोन ले सकते है।

दोस्तों Money View Instant Personal Loan App अपने ग्राहकों को घर बैठे पर्सनल लोन देती है वो भी सिर्फ आपके स्मार्टफोन की मदद से। इस ऐप से आप अपनी किसी भी आवश्यकता के लिए आसानी से पर्सनल लोन ले सकते है।

इस पोस्ट में आपको Money View Instant Personal Loan App से लोन कैसे ले? MoneyView Personal Loan App से लोन के लिए आवश्यक documents क्या है? MoneyView Personal Loan App से लोन का interest rate क्या है? ये सारी जानकारी विस्तार से दी गयी है।

Table of Contents

Money View Instant Personal Loan App क्या है?

Money View एक इंस्टेंट पर्सनल लोन है जिसकी मदद से लोग घर बैठे पर्सनल लोन ले सकते है। गूगल प्ले स्टोर पर 1 करोड़ से अधिक इस एप्लीकेशन के डाउनलोड है और 4.7 स्टार रेटिंग है।

संजय अग्रवाल और पुनीत अग्रवाल Money View के संस्थापक है। इस एप्लीकेशन को 2014 में जरुरतमंद लोगों की आर्थिक मदद करने के उद्देश्य से लांच किया गया।

ये भी देखें – बिना सैलरी स्लिप पर्सनल लोन कैसे ले?

Money View Instant Personal Loan App के Features

  • अपनी लोन राशि के चुनाव करने की स्वतंत्रता
  • अपने लोन की पुनर्भुगतान अवधि तय करने की स्वतंत्रता
  • 2 मिनट में अपनी पर्सनल लोन पात्रता का पता
  • मात्र 24 घंटे में लोन राशि आपके बैंक खाते में
  • न्यूनतम ब्याज दर
  • किसी भी प्रकार की कागजी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं
  • कम क्रेडिट स्कोर पर लोन की सुविधा

Money View Instant Personal Loan App कितना लोन देती है?

दोस्तों आपको बता दें कि Money View App न्यूनतम 10000 रुपये से लेकर अधिकतम 5 लाख रुपये तक लोन देती है। salaried professional और self-employed दोनों को पर्सनल लोन देती है।

यह एप्लीकेशन एक बार आपकी loan eligibility की जाँच करती है और उसके बाद आपको आपकी आवश्यकता अनुसार लोन राशि का चुनाव करने की पूरी स्वतंत्रता देती है।

ये भी पढ़े –Paysense Personal Loan App से ले ₹5,00,000 तक का पर्सनल लोन

Money View Instant Personal Loan App कितने समय के लिए लोन देती है?

दोस्तों ऑनलाइन ऐप के माध्यम से लोन लेते वक्त आपको लोन अवधि के बारे में जानकारी लेना भी आवश्यक है कुछ ऐसी होती है जो लोन अप्रूव होने या बैंक खाते में जमा होने के बाद लोन अवधि के बारे में जानकारी देती है और बहुत कम समय देती है।

लेकिन Money View ऐप में ऐसा बिलकुल नहीं है यहाँ आपको लोन अवधि के बारे में पहले जानकारी तो देते ही है उसके अलावा आपको अपने लोन के भुगतान करने की समय अवधि का चुनाव करने की भी स्वतंत्रता देती है।

ये भी पढ़े –GotoCash Personal Loan App: तुरन्त मिलेगा 50000 रुपये तक पर्सनल लोन

Money View Instant Personal Loan App के लिए Eligibility Criteria क्या है?

Money View App से पर्सनल लोन लेने के लिए Eligibility की बात करे तो आपके पास निम्न पात्रता होनी चाहिए –

  • आप एक भारतीय नागरिक होने चाहिए
  • आपकी उम्र 21 वर्ष से 57 वर्ष के बीच होनी चाहिए
  • आपको होने वाली मासिक आय बैंक खाते में जमा होनी चाहिए।
  • अगर आप एक वेतनभोगी कर्मचारी है आपका न्यूनतम मासिक वेतन 13500 रुपये होना चाहिए
  • अगर आप स्वरोजगार करते है तो आपकी न्यूनतम आय 20000 रुपये होनी चाहिए
  • आपका न्यूनतम क्रेडिट स्कोर 600 होना चाहिए

Money View Instant Personal Loan App के लिए आवश्यक Documents

EMoney View Instant Personal Loan App से लोन प्राप्त करने के लिए आपके पास निम्न दस्तावेज होने चाहिए –

  • केवाइसी प्रक्रिया पूरी करने के लिए आपके आधार कार्ड होना चाहिए
  • आपका वैलिड पैनकार्ड होना चाहिए
  • एक बचत बैंक खाता होना चाहिए जिसमे आपकी आय जमा होती है
  •  पिछले 3 महीने का बैंक स्टेटमेंट, जिसमें क्रेडिट किया गया वेतन स्पष्ट हो या आपके पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप, जिसमें आपके नियोक्ता का नाम उल्लेखित हो।

Money View Instant Personal Loan App के लिए Apply कैसे करे?

अगर आप Money View App के माध्यम से Personal Loan के लिए Apply करना चाहते है तो आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से आवेदन कर सकते है।

  • सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में गूगल प्ले स्टोर खोले और Money View App सर्च करे
  • इस एप्लीकेशन को अपने फ़ोन में इनस्टॉल करके ओपन कर ले
  • अब अपने मोबाइल नंबर की मदद से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी कर ले
  • अब अपनी बेसिक जानकारी भरे और सबमिट करे
  • इसके बाद मात्र 2 मिनट में आपकी पात्रता की जाँच पूरी हो जायेगी
  • आगे आपको लोन राशि और भुगतान अवधि का चयन करना होगा
  • इसके बाद आपको सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
  • सभी दस्तावेज स्वीकृत हो जाने के बाद मात्र 24 घंटे में आपके खाते से लोन राशि आ जायेगी।

Money View Instant Personal Loan App की ब्याज दर (Interest Rate) क्या है?

दोस्तों आज के समय में ऐसी बहुत सारी एप्लीकेशन मौजूद है जो बिना किसी गारंटी के instant personal loan देती है। लेकिन इनकी ब्याज दर थोड़ी ज्यादा होती है इसलिए आपको ब्याज दर के बारे में जानकारी होना आवश्यक है।

Money View Personal Loan App के पर्सनल लोन की ब्याज दर की बात करे तो यहाँ न्यूनतम ब्याज दर 1.33 प्रतिशत से शुरू होती है। इसके अलावा यहां 2 प्रतिशत से 8 प्रतिशत तक की processing fee भी देनी होती है।

ये भी पढ़े – Yaarii Personal Loan App: आसानी से घर बैठे मिलेगा 15 लाख रुपये तक पर्सनल लोन

Money View Instant Personal Loan App Customer Review in Hindi

गूगल प्ले स्टोर पर कस्टमर के द्वारा दिए गए review आपके लिए उपयोगी हो सकते है यहाँ कुछ कस्टमर के review दिए गए है –

“मैंने कल ही 1 स्टार रेटिंग दी थी और मुझे 24 घंटे से भी कम समय में प्रतिक्रिया मिली! इतना ही नहीं, मैंने आज रात ही पर्सनल लोन के लिए दोबारा आवेदन किया और मुझे अभी भी विश्वास नहीं हो रहा है कि पूरी प्रक्रिया कितनी तेज थी। दो मिनट से भी कम समय में मुझे मेरी पात्रता दी गई और एक बार जब मैंने केवल मूल विवरण प्रदान किया और अपना केवाईसी किया और समझौते पर हस्ताक्षर किए, तो मेरी ऋण राशि 30 सेकंड के भीतर जमा हो गई! यह शायद किसी भी वित्तीय आपात स्थिति को पूरा करने के लिए सबसे अच्छा ऐप है !! अगर मैं कर सकता तो मैं 10 स्टार देता !!”निशांत सिंह

“उत्कृष्ट सेवा। त्वरित परिणाम के साथ शीघ्र आवेदन। अत्यधिक अनुशंसा करते हैं और उनका लाभ कार्ड भी पूरी तरह से काम कर रहा है और व्यक्तिगत रूप से अभी तक कोई समस्या नहीं आई है। भविष्य में बेहतर सेवा के लिए शुभकामनाएं और उच्च उम्मीदें रखते हुए।” रुद्रदेव बनर्जी

“जब मैं फोरक्लोज़ विकल्प पर जाता हूं, तो भुगतान के बाद मुझे दिखाई गई सटीक राशि, न ही भुगतान की स्थिति दिखाती है और न ही भुगतान की स्थिति दिखाती है। कुछ समय बाद ऐप्स की ओर से एक ईमेल प्राप्त हुआ लेकिन भुगतान की स्थिति उन्हें नहीं दिखा रही है। एक शिकायत के बाद कि कॉल बैक विकल्प, वहां से कोई कॉल बैक नहीं है लेकिन बिना किसी समाधान के टिकट स्वचालित रूप से बंद हो जाता है। समर्थित दस्तावेज़ के साथ कॉल और ईमेल के बाद वे एक लंबा समय लेते हैं लेकिन टिकट समस्या के साथ बंद हो जाता है। फिर से प्यार करने में कितने दिन लगते हैं।”प्रशांत कुमार नंदा

Money View Instant Personal Loan App Customer Care Number क्या है?

Money View App से लोन लेने में या लोन का पुनर्भुगतान करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ता है तो आपको इसके कस्टमर केयर नंबर की आवश्यकता होगी। आप यहाँ बताये नंबर पर फ़ोन कर सकते या ईमेल पर मेल कर सकते है।

कस्टमर सर्विस नंबर080 4569 2002
लोन भुगतान पूछताछ [email protected]
लोन सम्बंधित पूछताछ [email protected]
सामान्य पूछताछ [email protected]

Money View Instant App Personal Loan FAQs

Q: मेरा वेतन बैंक खाते में जमा नहीं होता बल्कि कैश में मिलता है क्या मैं लोन के लिए eligible हूँ?

नहीं, इस एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन पर्सनल लोन लेने के लिए आपके वेतन हर महीने आपके बैंक खाते में जमा होना आवश्यक है।

Q: मेरे पास Money View के साथ एक लोन चल रहा है क्या मैं एक और लोन के लिए आवेदन कर सकता हूं?

नहीं, मनी व्यू ऐप पहले से लोन ले चुके उपयोगकर्ता को नया लोन लेने का विकल्प नहीं देती।

Q: एक बार आवेदन करने के बाद क्या मुझे Loan Amount बदलने की अनुमति है?

नहीं, एक बार आवेदन करने के बाद आप अपनी लोन राशि नहीं बदल सकते है।

निष्कर्ष – इस पोस्ट में Money View Instant Personal Loan App के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस एप्लीकेशन से लोन लेने से पूर्व सभी सूचना ध्यानपूर्वक पढ़ ले आशा करता हूँ कि ये जानकारी आपके लिए उपयोगी रही होगी अगर आपका कोई सवाल या सलाह है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर सकते है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!