Loan App Real or Fake: लोन देने वाला ऐप असली है या नकली, ऐसे पता लगाए

वर्तमान समय में लोगों के लिए लोन लेना आम बात हो चुकी है चाहे पर्सनल लोन हो, होम लोन हो, व्हीकल लोन हो या फिर अन्य प्रकार का कोई लोन हो लोग इनकी तरफ आकर्षित रहते है।

बीते कुछ सालो में ऑनलाइन एप्लीकेशन से लोन लेने का चलन तेजी से बढ़ रहा है। मार्किट में लोन देने वाली हजारों Apps मौजूद है और रोजाना कोई न कोई Loan App मार्किट में लॉन्च हो रही है।

कई लोग Loan Apps से पर्सनल लोन लेते है जो बहुत ही आसानी से मिल जाता है बिना किसी भी प्रकार की कागजी झंझट के। इस ऋण से अपनी छोटी बड़ी वित्तीय आवश्यकताओं को पूरा करते है।

इसके साथ ही दूसरी तरफ ऑनलाइन लोन के नाम पर कई Loan Apps लोगों के साथ फ्रॉड कर रही है ऐसी खबरे हमे लगातार देखने को मिल रही है।

आपको सतर्क रहना है और लोन लेने से पहले ये पता लगाना है कि वह ऐप असली है या नकली। इस आर्टिकल में हमने लोन ऐप रियल है या फेक कैसे पता लगाएँ इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी है।

कौन से बैंक या फाइनेंशियल कंपनी से जुड़ी है ऐप

किसी भी Instant Personal Loan App को इंस्टॉल करने से पूर्व यह जाँच ले कि यह एप्लीकेशन किस बैंक या फाइनेंसियल कंपनी से जुड़ी हुई है। गूगल की पालिसी के अनुसार किसी भी लोन देने वाली ऐप के साथ नॉन बैंकिंग फाइनेंसियल कंपनी जुड़ी हुई होना अनिवार्य है। अगर ऐप के साथ कोई भी बैंक या फाइनेंसियल कंपनी नहीं जुड़ी हुई है तो आप सतर्क हो जाए।

ये देखें >>पैन कार्ड से मिलेगा पर्सनल लोन, जानिए कैसे करें अप्लाई

ऐप की कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड पर नजर डालें

लोन उपलब्ध करवाने वाली एप की कंपनी का पता लगाने के बाद अब यह जानना जरुरी है कि उस कंपनी का ट्रैक रिकॉर्ड कैसा है? कंपनी की वेबसाइट, कांटेक्ट डिटेल, ऑफिस के पते की जांच अच्छे से करिये और साथ यह भी पता लगायें कि उस कंपनी का ऑफिस भारत में कहाँ पर स्थित है।

ये देखें >>बिना सैलरी स्लिप पर्सनल लोन कैसे ले?

ऐप की रेटिंग और रिव्यू जरूर पढ़ें

इंस्टेंट पर्सनल लोन एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करने से पूर्व गूगल प्ले स्टोर पर इस ऐप के उपयोगकर्ता के द्वारा दिए गए रिव्यु व रेटिंग जरूर पढ़ें। ऐप को उपयोग कर चुके अधिकतर ग्राहकों के रिव्यु सकारात्मक होने के बाद ही इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने के बारे में सोचें।

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक रिपोर्ट में बताया है कि एंड्रायड यूजर पर चलने वाले अलग-अलग ऐप स्टोर पर करीब 600 अवैध लोन ऐप चल रहे हैं। इसलिए आपको बहुत सावधानी बरतने की आवश्यकता होगी वरना आप फ्रॉड के शिकार हो सकते है।

ये देखें >>पर्सनल लोन लेते समय बरतें ये सावधानी, ये जरुरी बातें बहुत काम आएगी आपके

पर्सनल डेटा चोरी का खतरा

इस बात को भी ध्यान में रखे कि फर्जी लोन ऐप आपसे कई प्रकार के डाटा मांगती है और आपका डाटा लीक होना का खतरा भी बढ़ जाता है। जो वास्तविक एप्लीकेशन होती है वो केवल आवश्यक जानकारी ही मांगती है जैसे मोबाइल नंबर, आधार नंबर, पैन कार्ड नंबर, बैंक खाता संख्या आदि।

यह बात भी ध्यान में रखें कि हमेशा किसी भी लोन देने वाली ऐप को गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें। अगर कोई एप प्ले स्टोर पर नहीं है तो उसको किसी भी वेबसाइट से डाउनलोड करने से बचें। ऐसा भी हो सकता है कि गूगल की पालिसी का उलंघन करने पर उस ऐप को प्लेस्टोर से निलंबित कर दिया गया हो।

ये देखें >>बिना इनकम प्रूफ तुरंत मिलेगा 5 लाख का पर्सनल लोन

अन्तिम शब्द – दोस्तों इस लेख में हमने लोन देने वाला ऐप असली है या नकली, ऐसे पता लगाए से सम्बंधित विस्तृत जानकारी दी। किसी भी लोन एप्लीकेशन से पर्सनल लोन लेने से पूर्व आप यहाँ बताये गए तरीकों से ऐप की वास्तविकता का पता जरूर लगाएँ।

उम्मीद करता हूँ “Loan App Real or Fake: लोन देने वाला ऐप असली है या नकली, ऐसे पता लगाए” आर्टिकल आपके लिए उपयोगी रहा होगा। आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम तक पहुंचा सकते है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!