आज के इस आर्टिकल में हम आपको “True balance app se loan kaise le” (ट्रू बैलेंस एप से लोन कैसे लें) इसके विषय में विस्तार से जानकारी देने जा रहे हैं।
अगर आपको इंस्टेंट कभी भी पर्सनल लोन लेने की जरूरत पड़ती है तो आप इस एप्लीकेशन के द्वारा कभी भी लोन लेकर अपनी वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति कर सकते हो। True balance app से लोन लेने की पूरी प्रक्रिया आपको इस आर्टिकल में पढ़ने को मिलेगी आइए जानते हैं…
True Balance Loan App
ट्रू बैलेंस पर्सनल लोन एप जरूरतमंद लोगों की मुसीबत के समय उनकी वित्तीय आवश्यकताओं की पूर्ति में मदद करता है इस एप्लीकेशन के माध्यम से कभी भी कहीं भी किसी भी तरह की परेशानी होने पर आप टेंशन ना ले सकते हो और अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हो।
एक तरह से देखा जाए तो ट्रू बैलेंस एप के द्वारा लोन लेना बहुत फायदेमंद भी होता है क्योंकि यह एक मुसीबत के समय आपकी परेशानी को दूर करता है अगर आप भी पर्सनल लोन लेना चाह रहे हैं और आपको इंस्टेंट लोन चाहिए।
तो आपके पास एक बेहतरीन ऑप्शन ट्रू बैलेंस लोन एप का है इससे आप इंस्टेंट लोन लेकर अपनी आवश्यकता की पूर्ति कर सकते हैं।
तो आइए फिर बिना देरी किए हैं जानते हैं true balance app क्या है। true balance लोन एप कितना इंस्टेंट लोन मिल सकता है। उस पर लगने वाला ब्याज, डाक्यूमेंट्स, पात्रता और लोन लेने की प्रक्रिया इन सभी के बारे में विस्तार से आपको इस लेख के माध्यम से हम बताने जा रहे हैं आइए जानते हैं…
ट्रू बैलेंस लोन एप क्या है (True Balanceloan app
आप इंस्टेंट लोन लेना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह समझना होगा कि आखिर यह ट्रू बैलेंस लोन एप क्या है तो आपको बता दें कि यह एक मोबाइल फोन एप्लीकेशन है।
इस ऐप के माध्यम से आपको कभी भी कहीं भी लोन ले सकते हो। आज आपको ऐसी बहुत सी ऑनलाइन इंस्टेंट लोन देने वाली लोन एप्लीकेशन मिलेंगी। इनके द्वारा आप कभी भी लोन लेकर अपनी जरूरतों को पूरा कर सकते हो। उन्हीं में से एक true balance loan app है।
यह आरबीआई की गाइड लाइन के अनुसार काम करती है। इसके अलावा एनबीएफसी में एक रजिस्टर्ड संस्था है। गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से अब तक 10 मिलियन से भी अधिक लोगों ने उसको डाउनलोड किया हुआ है।
इस एप्लीकेशन से सैलरी पर्सन और सेल्फ एंप्लॉई दोनों ही तरह के लोग लोन ले सकते हैं। ट्रू बैलेंस लोन एप के द्वारा लोन लेने के साथ-साथ और भी बहुत सी सुविधाएं जैसे मोबाइल का रिचार्ज मिलेगा भी गैस की बुकिंग, d2h का भुगतान, शॉपिंग आदि कार्य भी किए जा सकते हैं।
एक तरह से देखा जाए तो यह एप्लीकेशन बहुत फायदेमंद है। क्योंकि इसमें लोन लेने के साथ-साथ बहुत से सुविधाओं का फायदा भी ग्राहक को मिल जाता है।
ये भी पढ़ें
- ऐसे पता करें अपना सिबिल स्कोर, जानिये कितना लोन मिल सकता है आपको
- प्री अप्रूव्ड लोन लेने से पहले जान लें ये जरुरी बातें
- भारतीय स्टेट बैंक दे रहा है 35 लाख तक का ऑनलाइन पर्सनल लोन, ऐसे करें आवेदन
- बैंक ऑफ़ बड़ौदा से तुरंत मिलेगा बिज़नेस लोन, ऐसे करें आवेदन
- बिना सैलरी स्लिप के पर्सनल लोन कैसे लें?
- भारतीय स्टेट बैंक से पर्सनल लोन कैसे मिलेगा?
- आरबीएल बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें
- आईडीआईबी बैंक से पर्सनल लोन कैसे लें?
True Balance Loan App Highlights
लोन का नाम | True Balance App पर्सनल लोन |
बैंक का नाम | True Balance App |
लोन की राशि | अधिकतम 50 हजार रुपए तक |
ब्याज दर | 5% से 9% तक वार्षिक |
पुनर्भुगतान अवधि | 62 से 90 दिन |
प्रोसेसिंग चार्ज | 5% |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिशल वेबसाइट | https://www.truebalance.io/ |
ट्रू बैलेंस लोन की अन्य सुविधा (True Balance Loan App Other Feature)
आपको पहले भी यह जानकारी बता चुके हैं कि ट्रू बैलेंस लोन एप में पर्सनल लोन तो मिल ही जाता है इसके अलावा और भी बहुत सी सुविधाओं का लाभ ग्रह को मिलता है ट्रू बैलेंस ऐप लोन के अलावा मिलने वाली अन्य सुविधाओं की जानकारी निम्न है…
ई-कॉमर्स feature – ट्रू बैलेंस लोन एप पर यह ऐसी सुविधा मिलती है जिसके माध्यम से आप ₹10000 तक की शॉपिंग ऑनलाइन कर सकते हो और हर महीने इसमें कैशबैक भी मिलता है।
ट्रेन बुकिंग का feature – ट्रू बैलेंस लोन एप के द्वारा कोई भी व्यक्ति अगर ट्रैवलिंग करना चाहता है तो ट्रेन की बुकिंग भी कर सकता है। आपको एक क्लिक के साथ अपने पीएनआर लोकेशन की जांच भी की जा सकती है
इंश्योरेंस का feature – ट्रू बैलेंस लोन एप में ग्राहक अपनी सेफ्टी के लिए इंश्योरेंस करवा सकते हैं इसमें ₹5 से लेकर ₹500 तक का इंश्योरेंस किया जा सकता है।
प्रीपेड पोस्टपेड का feature – ट्रू बैलेंस लोन एप में ग्राहक अपने मोबाइल के कनेक्शन का प्रीपेड पोस्टपेड रिचार्ज कर सकते हैं इसमें भी ₹5000 तक का कैशबैक मिलता है।
DTH, गैस सिलेंडर बिल पेमेंट इलेक्ट्रिसिटी वॉटर बिल आदि feature – इस एप्लीकेशन के द्वारा इलेक्ट्रिक सिटी बिल से लेकर गैस बुकिंग आदि 5 तरह की सर्विस मिलती है अगर इस एप्लिकेशन का उपयोग करके इन सभी सर्विस को प्रयोग में लेते हैं तो आप ₹1000 तक का कैशबैक भी कमा सकते हैं।
ट्रू बैलेंस लोन अमाउंट (True Balance App Loan Amount)
ट्रू बैलेंस लोन एप के द्वारा इंस्टेंट लोन लेने के लिए अगर आप आवेदन करते हैं तो यहां सबसे पहले आपके सिबिल स्कोर की जांच की जाएगी।
अगर आपने पहले से किसी अन्य कंपनी के द्वारा या बैंक के द्वारा लोन ले रखा है तो आपको लोन शायद नहीं मिल सकता है या आपके लोन के अमाउंट में कुछ कटौती की जा सकती हैं।
शुरुआत में इस एप्लीकेशन के द्वारा ₹5000 का लोन दिया जाता है। उस लोन का भुगतान समय पर कर दिया तो आप ₹50000 तक का लोन यहां से ऑनलाइन प्राप्त कर सकते हैं। लोन लेने के लिए सिविल स्कोर का लगभग 700 से अधिक का होना भी जरूरी है।
ट्रू बेलेन्स लोन पर ब्याज दर (True Balance App Loan Rate of Interest)
ट्रू बैलेंस लोन एप के द्वारा लोन लेने पर आपके लोन के अमाउंट पर लगने वाला ब्याज 5% से लेकर 9% तक का हो सकता है। यह ब्याज आपके सिविल इसकोर के आधार पर और लोन की अमाउंट के हिसाब से लगाया जाता है। इसके अलावा प्रोसेसिंग चार्ज इसमें 5% लगता है। पूरे लोन के अमाउंट पर 18% जीएसटी भी ग्राहक को ही भरना पड़ता है।
ट्रू बैलेंस ऐप लोन भुगतान अवधि (True Balance App Loan Tenure)
ट्रू बैलेंस के द्वारा जब आप इंस्टेंट लोन लेते हो तो उसको भरने का समय भी लोन लेते समय बता दिया जाता है। यहां पर आपको लोन को भरने का समय 62 दिन से लेकर 90 दिन का मिलता है।
इस पीरियड में आपको लोन का भुगतान करना ही पड़ेगा। अगर आप लोन नहीं भरते हैं तो आप के लोन के अमाउंट पर कुछ अन्य चार्जेस लगा सकते हैं। फिर भी आप भुगतान नहीं करते तो कानूनी कार्रवाई भी आपके पर हो सकती है।
ट्रू बैलेंस लोन डाक्यूमेंट्स (True Balance Loan Documents Required)
ट्रू बैलेंस ऐप से लोन प्राप्त करने के लिए आपको निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी –
- आधार कार्ड
- बैंक स्टेटमेंट
- सैलरी स्लिप
- पैन कार्ड
- एड्रेस प्रूफ
- फोटो
- मोबाइल नंबर
ट्रू बैलेंस लोन एप के लिए पात्रता (True Balance App Loan Eligibility)
ट्रू बैलेंस एप के द्वारा लोन लेने के लिए कुछ योग्यताओं का होना बहुत जरूरी है उन्हीं के आधार पर आप लोन ले सकते हैं..
- भारत का नागरिक होना जरूरी है।
- आवेदन कर्ता की आयु 18 साल से अधिक 60 साल से कम।
- सिविल इसकोर 700 से अधिक का होना चाहिए।
- मासिक आय 15,000 से अधिक।
- खुद का बैंक अकाउंट
ट्रू बैलेंस लोन एप के लिए आवेदन प्रक्रिया (Application Process for True Balance Loan App)
ट्रू बैलेंस आपसे पर्सनल लोन लेने के लिए लोन प्रोसेस के बारे में आप को समझना होगा।लोन लेने की प्रक्रिया इस प्रकार है..
- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्लेस्टोर में True balance app को डाउनलोड करना है।
- जैसे ही यह एप्स डाउनलोड हो जाए उसको इंस्टॉल करके इसके टर्म एंड कंडीशन को एक्सेप्ट करते हुए कंटिन्यू करना है।
- उसके बाद True balance app मैं जो भी परमिशन मांगी जाए उनको आपको allow करके आगे बढ़ना है।
- फिर आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करके स्टार्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब मोबाइल नंबर डालकर नेक्स्ट ऑप्शन पर क्लिक करें आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसको यहां भरकर वेरीफाई करें इस तरह से ट्रू बैलेंस पर आपका अकाउंट रजिस्टर्ड हो जाएगा।
- आपको यहां एक अपना पासवर्ड बनाना है फिर नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करना है इस प्रकार आपका ट्रू बैलेंस अकाउंट बन जाएगा।
- अब आपको स्क्रीन पर दो तरह के लोन ऑप्शन मिलेंगे इसमें पहला लोन का ऑप्शन कैश लोन और दूसरा लेवल अप का लोन ऑप्शन दिखाई देगा।
- यहां 5000 तक का पर्सनल लोन कैश लोन में मिल जाएगा इस पर रेट ऑफ इंटरेस्ट 5% से 12% तक का लगाया जाता है दूसरा लेवल अप लोन में ₹15000 तक का पर्सनल लोन 5% ब्याज की दर से मिलेगा। यहां पर आपको लेवल के अनुसार लोन ₹1 से लेकर ₹1000 तक का मिलता है।
- दोनों तरह के लॉन में से किसी एक को सेलेक्ट करके आपको केवाईसी को भी कंप्लीट करना है फिर अपने पैन कार्ड आधार कार्ड नंबर डालकर प्रोसेस के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- इस तरह से मोबाइल नंबर डालकर ओटीपी भरकर वेरीफाई करें फिर आपको गो टु लोन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- अब आपकी स्क्रीन पर लोन की राशि के साथ में यह emi को सेलेक्ट करने का ऑप्शन दिखाई देगा फिर यहां पर ईएमआई सलेक्ट करने के बाद नेक्स्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- फिर आपकी स्क्रीन पर कुछ पर्सनल जानकारी का विवरण मांगा जाएगा उसको भरने के बाद सभी को जांच कर ले डाक्यूमेंट्स की स्कैन कॉपी भी साथ में अटैच कर दें और सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- आपके लोन की प्रक्रिया को प्रोसेसिंग में ले लिया जाएगा। लोन की जानकारी सही है तो बैंक के द्वारा वेरिफिकेशन की जाएगी और आपको लोन के लिए तुरंत अप्रूवल मिल जाएगा। फिर लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी।
True Balance App Loan FAQs
Q: True Balance App से कितना पर्सनल लोन मिल सकता है?
True Balance App से आपको 5 हजार रुपये से लेकर 50 हजार रुपये का Personal Loan मिल सकता है।
Q: True Balance App पर्सनल लोन की ब्याज दर क्या है?
True Balance App Personal Loan की ब्याज दर सामान्यतः 5% से 9% तक वार्षिक होती है।
निष्कर्ष – हमने आज इस आर्टिकल के द्वारा आपको “True balance app se loan kaise le” (ट्रू बैलेंस एप से लोन कैसे लें) इसके विषय में पूरी जानकारी विस्तार से बताई है। यहां हमने लोन लेने की पूरे प्रोसेस के बारे में जरूरी डाक्यूमेंट्स, योग्यता, अमाउंट, ब्याज, भुगतान का समय सबके बारे में जानकारी रखी है।
हम उम्मीद करते हैं कि आपको जो भी जानकारी इस लेख में दिए वह आपको जरूर पसंद आएगी। अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी तो इसको अधिक से अधिक लाइक शेयर कीजिए।
नमस्कार दोस्तों! आपका इस वेबसाइट पर स्वागत है। आज के समय में अपने खर्च के लिए या फिर किसी भी इमरजेंसी में आपको लोन की आवश्यकता कभी भी पड़ सकती है। आज के समय में लोन लेना बहुत ही सरल हो चूका है आप ऑनलाइन घर बैठे लोन ले सकते है। यहाँ आपको विभिन्न प्रकार के लोन से सम्बंधित जानकारी दी जाती है।